बाड़ी शहर के गुमट क्षेत्र के परदेसिया मोहल्ले में रक्षाबंधन के त्योहार पर शनिवार को घर पर सो रहे भतीजे पर चाचा ने ब्लेड से वार करने का मामला सामने आया है। हमले में भतीजे की गर्दन काट गई और वह लहुलुहान हो गया। अचानक हुई घटना से शोर मच गया। परिजन घायल को बाड़ी और फिर जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे रैफर कर दिया।
धौलपुर•Aug 10, 2025 / 07:07 pm•
Naresh
Hindi News / Dholpur / पैसो के लेनदेन को लेकर चाचा-भतीजे में विवाद, भतीजे की काटी गर्दन