scriptDholpur: 3 बहनों से पूछ रहा भाई ‘कब आएंगे मम्मी-पापा…?’, दवा लेने गए थे पति-पत्नी फिर आ गई मौत की खबर | Crying 4 Children Orphaned After Couple Drowned In Utang River Husband Wife Died Together | Patrika News
धौलपुर

Dholpur: 3 बहनों से पूछ रहा भाई ‘कब आएंगे मम्मी-पापा…?’, दवा लेने गए थे पति-पत्नी फिर आ गई मौत की खबर

Couple Drowned In Utang River: शादी करीब 15 वर्ष पहले हुई थी। मृतक महेश व उसकी पत्नी बवीता अपने पीछे 4 बच्चे छोड़कर गए हैं। जिनमें 3 बेटी व एक छोटा बेटा है। बच्चों पर अब माता-पिता का साया उठ गया।

धौलपुरJul 30, 2025 / 01:29 pm

Akshita Deora

बच्चे और मृतक पति-पत्नी (फोटो: पत्रिका)

Husband-Wife Died Together: राजाखेड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हथवारी के गांव ढौंडि का पुरा में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना घटित हो गई, जहां एक पति-पत्नी की उटंगन नदी में डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद आसपास और परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे मृतक महेश अपनी पत्नी बबीता के साथ आगरा दवा लेने गए थे। जिसके बाद से वे दोनों वापस घर लौटकर नहीं आए। शाम करीब साढ़े 5 बजे नदी किनारे लोगों ने परिजनों को सूचना दी कि तुम्हारी बाइक, बैग व चप्पलें नदी किनारे रखी हैं, लेकिन यहां कोई है नहीं।
तब परिजनों व ग्रामीणों ने नदी किनारे जाकर देखा तो महेश व उसकी पत्नी बबीता नदी के तेज बहाव में डूब गए थे। जिसके लिए दिहौली थाना पुलिस को सूचना मिली तो एएसआई रविन्द्र मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस, पटवारी, सेकेट्री व ग्रामीणों की सहायता से दोनों के शव कड़ी मशक्कत से नदी से बाहर निकाले गए। जिनके शवों को राजाखेड़ा उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया, जहां मंगलवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए।

पति बाहर फैक्ट्री में करता था कार्य

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महेश अपने 5 भाइयों व एक बहन में दूसरे नंबर का था। जो घर से बाहर रहकर किसी फैक्ट्री में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। जिसकी शादी करीब 15 वर्ष पहले हुई थी। मृतक महेश व उसकी पत्नी बवीता अपने पीछे 4 बच्चे छोड़कर गए हैं। जिनमें 3 बेटी व एक छोटा बेटा है। बच्चों पर अब माता-पिता का साया उठ गया। बहनों ने बताया कि उनका भाई बार-बार सिर्फ एक ही बात पूछ रहा है कि मम्मी-पापा कब आएंगे?
एएसआई रविन्द्र ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है तहरीर के आधार पर मर्ग दर्ज कर मृत्यु के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Dholpur / Dholpur: 3 बहनों से पूछ रहा भाई ‘कब आएंगे मम्मी-पापा…?’, दवा लेने गए थे पति-पत्नी फिर आ गई मौत की खबर

ट्रेंडिंग वीडियो