scriptRajasthan: छत पर सो रही 16 साल की लड़की को फोन कर बुलाया, पूरी रात बंधक बनाकर किया गैंगरेप… मामला दर्ज | 16 year old girl sleeping on roof was called on phone held hostage all night and gang-raped | Patrika News
धौलपुर

Rajasthan: छत पर सो रही 16 साल की लड़की को फोन कर बुलाया, पूरी रात बंधक बनाकर किया गैंगरेप… मामला दर्ज

16 साल की बालिका के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

धौलपुरJul 05, 2025 / 12:28 pm

Lokendra Sainger

Bhilai woman rape case
धौलपुर जिले के एक थाना क्षेत्र में 16 साल की बालिका के परिजनों ने शुक्रवार को तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिजनों ने आरोप लगाया गया कि तीन लोगों ने नाबालिग को पूरी रात बंधक बनाकर रखा और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। जब परिवार को इस घटना का पता चला तो आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 2 जुलाई की रात करीब 11 बजे नाबालिग को एक फोन आया, जब वह अपनी मां के साथ घर की छत पर सो रही थी। फोन के दूसरी तरफ पड़ोस में रहने वाले अमन ने कथित तौर पर उसे एक जरूरी काम का हवाला देकर घर से बाहर निकलने के लिए बुलाया।
अमन के बुलाने पर नाबालिग बाहर निकली तो तीनों आरोपियों ने उसे जबरन पकड़ लिया। उसका मुंह बंदकर पास के एक घर में ले गए। जहां उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया। थाना अधिकारी ने बताया कि उसे बंधक बनाकर रखा गया और बार-बार उसके साथ मारपीट की गई।
पीड़िता के पिता ने अगली सुबह अपनी बेटी को घर से गायब पाया। काफी ढूंढने के बाद वह पड़ोसी के घर पहुंचा। जहां उसे अपनी बेटी मिली। पुलिस ने पुष्टि की है कि घटना के बाद से तीनों आरोपी गांव से फरार हो गए। पुलिस तीनों आरोपियों को तलाश कर रही है।
यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज मामले की जांच सर्किल ऑफिसर अनूप कुमार को सौंप दी गई है। फोरेंसिक टीम ने अपराध स्थल का निरीक्षण किया और लड़की के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किए गए।

Hindi News / Dholpur / Rajasthan: छत पर सो रही 16 साल की लड़की को फोन कर बुलाया, पूरी रात बंधक बनाकर किया गैंगरेप… मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो