धन पाने के लक्ष्मी मंत्र
मां लक्ष्मी के बीज मंत्र (Ma Laxmi Beej Mantra)
ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नम: के जप से आत्मविश्वास बढ़ता है। इसके सिद्ध होने पर आर्थिक परेशानियों का अंत होता है और दुखों का नाश होता है। मान्यता है कि इस मंत्र से माता लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती हैं। इस बीज मंत्र का अर्थ होता है कि हे परमपिता परमात्मा, हे महामाया, हे माता लक्ष्मी मेरे दुखों को नाशकर मेरे जीवन को समृद्धि से भर दें।
लक्ष्मी गायत्री मंत्र (Lakshmi Gayatri Mantra)
ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ का सच्चे मन से जप करने से जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं। इससे भक्त के जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इस मंत्र का लगातार जप लाइफ में पॉजीटिविटी लाता है।
महालक्ष्मी मंत्र (Maha Lakshami Mantra)
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्ये नम: जपने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। खासतौर से इस मंत्र के जप से कर्ज से मुक्ति मिलती है। मान्यता है कि अगर कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का हर दिन जाप किया जाए तो हर तरह के कर्ज से छुटकारा मिल जाता है।
लक्ष्मी मंत्र के लाभ (Laxmi Mantra Benefits)
लक्ष्मी मंत्र के नियमित जप से धन-संपदा, समृद्धि, सौंदर्य और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। इनसे नौकरी में पदोन्नति और व्यवसाय में लाभ मिलता है। लक्ष्मी मंत्र का नियमित जप करने से मन को शांति भी मिलती है। शक्तिशाली लक्ष्मी मंत्र के नियमित जप से ऐसी ऊर्जा उत्पन्न होती है जो भाग्य को आकर्षित करती है।