scriptछोटे भाई को हनीट्रैप में फंसवाया और फिर 2.5 लाख में दी सुपारी… | mp news elder brother turned out to be mastermind behind murder of younger brother | Patrika News
धार

छोटे भाई को हनीट्रैप में फंसवाया और फिर 2.5 लाख में दी सुपारी…

mp news: जमीन विवाद में बड़े भाई ने रची खौफनाक साजिश, बड़े भाई-भाभी समेत कुल 9 लोगों को पुलिस ने बनाया आरोपी, 6 गिरफ्तार 3 अब भी फरार…।

धारMay 15, 2025 / 07:34 pm

Shailendra Sharma

dhar
mp news: मध्यप्रदेश के धार जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बीते दिनों नर्मदा नदी में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जिसे सुसाइड समझा जा रहा था वो पूरी साजिश के तहत किया गया मर्डर था। मृतक का बड़ा भाई ही छोटे भाई के मर्डर का मास्टर माइंड निकला है। जिसने 8 अन्य लोगों के साथ मिलकर भाई को मौत के घाट उतरा था। घटना मनावर जिले के देवरा गांव की है और इसकी वजह जमीन विवाद सामने आया है।

23 अप्रैल को नर्मदा नदी में मिली थी लाश

पुलिस को 23 अप्रैल को निसपुर पुलिस को नर्मदा नदी के मालवाड़ा घाट में एक युवक की लाश मिली थी जिसे पुलिस ने लावारिस समझकर तीन दिन बाद दफना दिया था। इसके तीन दिन बाद 26 अप्रैल को रिश्तेदारों के द्वारा जानकारी मिलने पर एक परिवार थाने पहुंचा और लाश की फोटो में दाहिने हाथ के टैटू और बाएं हाथ की अंगूठी देख मृतक की पहचान गलसिंह मंडलोई उम्र 32 साल निवासी देवरा गांव के तौर पर की थी और इसके बाद शव निकलवाकर परिजन ने गलसिंह का अंतिम संस्कार किया था। गलसिंह की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति 20 अप्रैल की शाम से लापता था और उसने पति की हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की थी।
यह भी पढ़ें

भोपाल में मॉकड्रिल के दौरान बड़ा हादसा, ग्रेनेड फटने से 2 पुलिसकर्मी गंभीर घायल..


पहले हनीट्रैप में फंसाया और फिर सुपारी दी..

पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि मृतक गलसिंह का अपने ही बड़े भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस आधार पर जब पुलिस ने बारीकी से तफ्तीश की तो चौंका देने वाला खुलासा हुआ। मृतक गलसिंह के बड़े भाई छोटू ने अपनी पत्नी रेखाबाई और परिचित महेन्द की पत्नी सपना के साथ मिलकर मर्डर की प्लानिंग की थी। सपना ने गलसिंह को हनी ट्रैप में फंसाया था और 20 अप्रैल को मिलने के लिए अपने घर बुलाया था जहां उसे शराब पिलाई और फिर सिंघाना रोड खाटूश्याम मंदिर के पास ले जाकर अन्य आरोपियों महेन्द्र, छोटू, उसकी पत्नी रेखा और ढ़ाई लाख रूपये में सुपारी देकर बुलाए अन्य आरोपी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपियों ने लाश को वैन से ले जाकर नर्मदा नदी में फेंक दिया था। वारदात में शामिल 9 आरोपियों में से 6 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि 3 अब भी फरार हैं।

Hindi News / Dhar / छोटे भाई को हनीट्रैप में फंसवाया और फिर 2.5 लाख में दी सुपारी…

ट्रेंडिंग वीडियो