scriptक्लासमेट बहुत दिन से कर रहा था पीछा, बात करने से मना किया तो… | mp news Classmate killed girl student for not talking to her | Patrika News
धार

क्लासमेट बहुत दिन से कर रहा था पीछा, बात करने से मना किया तो…

mp news: क्लास में पढ़ने वाला गांव का ही लड़का काफी दिनों से 12वीं क्लास की छात्रा से बात करने की कोशिश कर रहा था…।

धारMay 04, 2025 / 09:29 pm

Shailendra Sharma

dhar
mp news: मध्यप्रदेश के धार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 12वीं क्लास की एक छात्रा की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई। आरोपी छात्रा का क्लासमेट ही निकला है। शनिवार को छात्रा की लाश एक खेत में मिली थी जिसके 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। आरोपी और मृत छात्रा क्लासमेट होने के साथ साथ एक ही गांव के रहने वाले हैं।
धार जिले के कलाल्दा बेलाली गांव में शनिवार को 12 वीं की छात्रा का शव बरामद हुआ था। इस अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए 24 घंटे में हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा की हत्या गांव के ही रहने वाले एक युवक ने की थी जो मृतका का सहपाठी है और उसी की क्लास में साथ पढ़ता था। वह कई दिनों से छात्रा का पीछा कर रहा था। जब छात्रा ने उससे बात करने से मना कर दिया तो आरोपी ने चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें

बीजेपी नेता के पिता से कांग्रेस के पूर्व विधायक ने की मारपीट…

dhar news

चौकी प्रभारी जयपाल बिल्लौरी ने बताया कि बेलाली में मंडावदी नदी किनारे एक खेत में 17 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ था। घटनास्थल पर मनावर एसडीओपी अनु बेनीवाल आईपीएस सहित टीआई ईश्वरसिंह चौहान व फारेसिंक एक्सपर्ट ने पहुंचकर मौका निरीक्षण किया था। पुलिस के अनुसार मृतका के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि गांव का ही रहने वाला विकास वास्केल छात्रा का परेशान करता था। उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने छात्रा को मिलने के लिए बुलाया था लेकिन जब उसने बात करने से मना कर दिया तो चाकू से गला काटकर मार डाला।

Hindi News / Dhar / क्लासमेट बहुत दिन से कर रहा था पीछा, बात करने से मना किया तो…

ट्रेंडिंग वीडियो