वादा याद दिलाया तो भड़के कांग्रेस नेता
राजगढ़ नगर परिषद के मालीपूरा स्थित शंकर मंदिर से प्रतिवर्ष सद्भावना मंच द्वारा कावड़ यात्रा निकाली जाती है। वहीं पर जल व्यवस्था नहीं होने के चलते कांग्रेस नपा उपाध्यक्ष दीपक जैन द्वारा पुराने बोरिंग होल को साफ करवाने या नवीन नलकूप खनन करवाने के लिए वहां के लोगों को वादा कर आश्वासन दिया था । जिस मांग को लेकर वहां का रहने वाला एक युवक दो साल से नगर परिषद के चक्कर लगा रहा था और उसे सिर्फ आश्वासन मिल रहे थे। गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के दिन युवक नगर परिषद कार्यालय में मौजूद कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपक जैन के समक्ष पहुंच गया और उन्हें उनका वादा याद दिलाया तो दीपक जैन भड़क गए।
डंडा लेकर मारने दौड़े, गालियां दीं…
युवक के वादा याद दिलाते ही उपाध्यक्ष दीपक जैन इस कदर नाराज हुए की गाली गलौचकरने लगे। डंडा लेकर युवक को मारने दौड़े, मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह उपाध्यक्ष दीपक जैन को रोका। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोगों के रोकने के बावजूद दीपक जैन डंडा लेकर बार-बार युवक को मारने के लिए बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने नगर पालिका कर्मचारियों को डंडा लेकर धमकाते हुए ये तक कहा कि किसी को भी फालतू बिठाना मत किसी को बिठाया तो मैं उसे छोड़ूंगा नहीं।