पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले पखवाड़ेभर से मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह आसमान में धूप खिल रही और दोपहर 3 बजे के बाद मौसम बदल जा रहा। तेज आंधी तूफान चलने के साथ ही झमाझम बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को देर शाम शहर व आसपास डेढ़ घंटे तक बारिश हुई। रात 11 बजे तक आकाश में बिजली चमकते रही।
ग्राम भटगांव निवासी रोहित सिन्हा शुक्रवार को बाड़ी में बन रहे बाथरूम को देखने गया था। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से युवक का मोबाइल ब्लास्ट हुआ। रोहित जमीन पर गिर गया। धमाके की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़े। सूचना मिलने पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन व समाजसेवी शिवा प्रधान एबुलेंस लेकर पहुंचे। रोहित को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आज भी अंधड़ की संभावना
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण-पूर्व
मानसून दक्षिण अरब सागर, मालदीप और कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान दीप के शेष हिस्से, अंडमान सागर और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग में अगले 2 से 3 दिनों में सक्रिय होने की संभावना है। एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से उत्तर बांग्लादेश तक पूर्वी उत्तर, बिहार, उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल होते हुए 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में 18 मई को 1-2 स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 1-2 स्थानों पर अंधड़ चलने वज्रपात होने की संभावना है।
कीचड़ और डबरे की समस्या भी शुरू हुई
शहरी क्षेत्र में बड़े-बडे़ गड्ढे आफत बन रहे हैं। पानी गिरने के बाद इन गड्ढों में गंदगी और कीचड़ से आवागमन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को देर शाम 7.30 बजे से करीब डेढ़ घंटे तक हुई झमाझम बारिश से शहर के हटकेशर स्थित नागदेव मंदिर परिसर, लालबगीचा वार्ड तूफान चौक सहित शहर के दर्जनभर वार्डों की निचली बस्तियों में पानी भर गया था। आमापारा रोड में भी 2 फीट तक पानी भरा था। यहां नाली निर्माण के लिए रेत, गिट्टी को डंप कर दिया गया है। कीचड़ से आवागमन करने में परेशानी हो रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में 3 घंटे रही बिजली गुल
अंधड़-बारिश से बिजली विभाग को नुकसान हो रहा है। साथ ही बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। ग्राम लोहरसी, मुजगहन, पोटियाडीह, परसतराई, खरतुली समेत आसपास के गांवों में शाम 7 बजे अचानक बिजली बंद हुई। करीब ३ घंटे तक बिजली बंद रही। बिजली विभाग में कॉल करने पर कोई नहीं उठाए।