scriptअब इस App से मिलेगी MGNREGA योजना से जुड़ी सारी जानकारी, जल्द करें डाउनलोड… | MGNREGA scheme from this app, download it soon.. | Patrika News
धमतरी

अब इस App से मिलेगी MGNREGA योजना से जुड़ी सारी जानकारी, जल्द करें डाउनलोड…

MGNREGA 2025: धमतरी जिले में मनरेगा योजना से जुड़ी जानकारी और शिकायतों के निराकरण के लिए विभाग ने जनमनरेगा एप्प की शुरुआत की है।

धमतरीMay 10, 2025 / 11:40 am

Shradha Jaiswal

अब इस App से मिलेगी MGNREGA योजना से जुड़ी सारी जानकारी, जल्द करें डाउनलोड...
MGNREGA 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मनरेगा योजना से जुड़ी जानकारी और शिकायतों के निराकरण के लिए विभाग ने जनमनरेगा एप्प की शुरुआत की है। इस संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत समय.समय पर जनमनरेगा मोबॉईल एप्लीकेशन के उपयोग के संबंध में निर्देश दिए गए थे।
यह भी पढ़ें

MGNREGA 2025: एक लाख से अधिक परिवारों को मिला रोजगार, मजदूरी भुगतान बैंक खातों में हुआ जारी..

MGNREGA 2025: शिकायतों का निराकरण कर सकेंगे जनमनरेगा ऐप

भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जनमनरेगा मोबाईल ऐप पर पूर्व में उपलब्ध कराये गये फीचर के साथ.साथ ऐप में यूजर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन पुन: प्रदाय किया गया है। साथ ही उक्त यूजर रजिस्ट्रेशन का जनपद स्तर तक का एमआईएस रिपोर्ट क्रमांक आर-24.5 में उपलब्ध है। भारत सरकार द्वारा एमटीआर आदि बैठकों में उक्त मोबॉईल एप्लीकेशन उपयोग की नियमित समीक्षा भी की जाती है।
आगे उन्होंने यह भी बताया कि जनमनरेगा मोबाईल एप्लीकेशन के व्यापक उपयोग एवं नवीन फीचर को देखते हुए अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत स्तरीय, स्थानीय अमलों सहित श्रमिकों को भी जनमनरेगा मोबाईल एप्लीकेशन डाउनलोड कर यूजर रजिस्ट्रेशन कराकर इसकी उपयोगिता हेतु प्रोत्साहित करें ताकि उक्त ऐप का लाभ आमजन तक पहुंच सके।
साथ ही प्रत्येक माह आयोजित होने वाले रोजगार दिवस तथा समय-समय पर आहुत ग्राम सभा की बैठकों में इसकी प्रचार-.प्रसार एवं चर्चा की जाए। उक्त मोबाईल एप्लीकेशन गूगल प्लेस्टोर पर जनमनरेगा के नाम से उपलब्ध है।

Hindi News / Dhamtari / अब इस App से मिलेगी MGNREGA योजना से जुड़ी सारी जानकारी, जल्द करें डाउनलोड…

ट्रेंडिंग वीडियो