scriptCG News: स्कूल में बच्चों से लगवा रहे झाडू-पोछा, सफाईकर्मी नियुक्त होने के बाद भी करा रहे काम, डीईओ बोले- जांच कराएंगे | Children are being made to sweep and mop in school | Patrika News
धमतरी

CG News: स्कूल में बच्चों से लगवा रहे झाडू-पोछा, सफाईकर्मी नियुक्त होने के बाद भी करा रहे काम, डीईओ बोले- जांच कराएंगे

CG News: बच्चे स्कूल के गेट पर बैठे दिख रहे। एक छात्रा गेट के बाहर सीढ़ियों में झाडू लगाते दिख रही है। एक अन्य वीडियो में एक छात्रा क्लास रूम में पोछा लगाते दिख रही है।

धमतरीJul 03, 2025 / 06:08 pm

Love Sonkar

CG News: स्कूल में बच्चों से लगवा रहे झाडू-पोछा, सफाईकर्मी नियुक्त होने के बाद भी करा रहे काम, डीईओ बोले- जांच कराएंगे

स्कूल में बच्चों से लगवा रहे झाडू-पोछा(Photo Patrika)

CG News: धमतरी के कुछ सरकारी स्कूलों में आज भी छात्र-छात्राओं से काम लिया जा रहा है। कुरुद ब्लाक के कचना संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सरबदा में स्कूल की सफाई की जिम्मेदारी छात्र-छात्राओं पर सौप दी गई है। यहां बच्चों से झाडू के अलावा पोछा भी लगवाया जा रहा है। कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बुधवार को कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, डीईओ टीआर जगदल्ले से की है। शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें

CG School: 1200 स्कूल एक शिक्षक के भरोसे.. युक्तियुक्तकरण के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था

स्कूल का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें 2 जुलाई 2025 को सुबह 9.34 बजे कुछ बच्चे स्कूल के गेट पर बैठे दिख रहे। एक छात्रा गेट के बाहर सीढ़ियों में झाडू लगाते दिख रही है। एक अन्य वीडियो में एक छात्रा क्लास रूम में पोछा लगाते दिख रही है। सरबदा निवासी पुष्पलता साहू ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की है।
प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि प्राथमिक शाला सरबदा एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सरबदा में छात्र-छात्राओं से झाड़ू-पोछा कराया जा रहा है। इसकी जानकारी स्कूल के शिक्षकों को भी है। शिक्षक भी इसे रोक नहीं रहे जबकि स्कूल में सफाईकर्मी नियुक्त है। उन्हाेंने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।
सरकारी स्कूल में भी मैदान नहीं

जिले के कई सरकारी स्कूलाें में खेल मैदान नहीं है। शहर के ही ब्राह्मणपारा स्थित प्राथमिक-मिडिल स्कूल में खेल मैदान नहीं है। पूर्व में यहां जो खेल मैदान था वहां कंट्रक्शन करा दिया गया है। बच्चे अब बाहर सड़क में खेलकूद कर रहे हैं। यही स्थिति सराय काम्प्लेक्स में संचालित स्कूल की है। बच्चे भी काम्प्लेक्स की गैलरी में ही खेलकूद कर बन बहला रहे।
स्कूलों का निरीक्षण बंद

सरकारी स्कूलों में अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण नहीं करने से स्थिति बिगड़ रही है। कई स्कूलों में शिक्षक ११ बजे के बाद स्कूल पहुंच रहे। अध्यापन स्तर जांचने का प्रयास भी नहीं हो रहा है। पूर्व में बीईओ, सहायक संचालक सहित डीईओ भी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे थे। इसका लाभ भी मिल रहा था। अधिकांश शिक्षक समय पर स्कूल पहुंच रहे थे। पढ़ाई के स्तर की भी जांच हो जाती थी। स्कूल की छोटी-बड़ी समस्याएं भी दूर हो जाती थी।
सरबदा स्कूल में छात्र-छात्राओं से झाडू-पोछा लगाने की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है। इस मामले में जांच कराकर दोषियों पर उचित कार्रवाई करेंगे। टीआर जगदल्ले, जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी

Hindi News / Dhamtari / CG News: स्कूल में बच्चों से लगवा रहे झाडू-पोछा, सफाईकर्मी नियुक्त होने के बाद भी करा रहे काम, डीईओ बोले- जांच कराएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो