scriptएमपी में भीषण हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, मां सहित दंपत्ति ने दम तोड़ा | 3 devotees died in a horrific accident in MP | Patrika News
देवास

एमपी में भीषण हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, मां सहित दंपत्ति ने दम तोड़ा

Dewas- मध्यप्रदेश में भीषण रोड एक्सीडेंट में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य घायल हो गए। रविवार सुबह देवास में नेशनल हाईवे पर यह दुर्घटना हुई।

देवासJul 27, 2025 / 05:11 pm

deepak deewan

पिकअप गिरने से 6 लोगों की मौत

Accident (Image Source: Patrika)

Dewas- मध्यप्रदेश में भीषण रोड एक्सीडेंट में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य घायल हो गए। रविवार सुबह देवास में नेशनल हाईवे पर यह दुर्घटना हुई। बेडामऊ के पास हुए हादसे में मां सहित दंपत्ति ने दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है। कमलापुर थाना पुलिस के अनुसार सभी श्रद्धालु कार से राजस्थान से दर्शन कर लौट रहे थे। तभी देवास में उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई और वहीं पलट गई। कार की रफ्तार बहुत तेज होने से यह हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि हादसे में कार सवार मां, बेटे और बहू की मौत हो गई। वे सीहोर जिले के बोरखेड़ा नसरुल्लागंज के निवासी थे। वहीं खातेगांव निवासी दो अन्य युवक घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में इंदौर भेजा गया है।

एक ही परिवार के तीन श्रद्धालुओं ने दम तोड़ा

कमलापुर थाना प्रभारी उपेंद्र नाहर के मुताबिक कार हादसे में 55 साल की सुनीता पति गोपाल पुरोहित और उनके बेटे 35 साल के अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 30 साल की बहू नेहा पुरोहित ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

कड़ी मशक्कत के बाद घायल युवकों को बाहर निकाला

कार सवार सभी श्रद्धालुओं धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे। वे राजस्थान से दर्शन कर वापस आ रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया। इधर घायल युवकों के नाम लोकेश और अमितेश बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी। इसी वजह से वह बेकाबू हुई और पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद सभी सवार कार में ही फंस गए। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल युवकों को बाहर निकाला और एंबुलेंस में पहुंचाया।

Hindi News / Dewas / एमपी में भीषण हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, मां सहित दंपत्ति ने दम तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो