पुलिस ने बताया कि हादसे में कार सवार मां, बेटे और बहू की मौत हो गई। वे सीहोर जिले के बोरखेड़ा नसरुल्लागंज के निवासी थे। वहीं खातेगांव निवासी दो अन्य युवक घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में इंदौर भेजा गया है।
एक ही परिवार के तीन श्रद्धालुओं ने दम तोड़ा
कमलापुर थाना प्रभारी उपेंद्र नाहर के मुताबिक कार हादसे में 55 साल की सुनीता पति गोपाल पुरोहित और उनके बेटे 35 साल के अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 30 साल की बहू नेहा पुरोहित ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
कड़ी मशक्कत के बाद घायल युवकों को बाहर निकाला
कार सवार सभी श्रद्धालुओं धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे। वे राजस्थान से दर्शन कर वापस आ रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया। इधर घायल युवकों के नाम लोकेश और अमितेश बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी। इसी वजह से वह बेकाबू हुई और पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद सभी सवार कार में ही फंस गए। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल युवकों को बाहर निकाला और एंबुलेंस में पहुंचाया।