scriptमोहर्रम के जुलूस में गूंजा “पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत मुर्दाबाद”…दोनो समुदायों में तनातानी, SP बोले…दोषियों पर होगी कड़ी कारवाई | Patrika News
देवरिया

मोहर्रम के जुलूस में गूंजा “पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत मुर्दाबाद”…दोनो समुदायों में तनातानी, SP बोले…दोषियों पर होगी कड़ी कारवाई

देवरिया में मोहर्रम के जुलूस के दौरान उस समय तनाव फैल गया जब जुलूस में शामिल युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर पुलिस अधिकारियों को सूचित किया।

देवरियाJul 07, 2025 / 11:56 am

anoop shukla

Up news, moharram, Deoria, law and order

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, मोहर्रम के जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

मोहर्रम जुलूस में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में देशविरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया है। जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने “पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत मुर्दाबाद” के नारे लगाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। जुलूस में मशाल लेकर आगे चल रहे युवकों की नारेबाजी से दूसरे समुदाय में आक्रोश फैलने लगा और दोनों तरफ तानातानी शुरू हो गई। क्षेत्र के नागरिकों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस वीडियो की कर रहेंगे जांच, दोषियों पर होगी कड़ी कारवाई

सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस वीडियो की जांच कर आरोपियों की पहचान में जुटी है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। SP देवरिया विक्रांत वीर ने कहा है कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी, लोग शांति बनाए रखें और अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें।

घोड़े की आकृति लेकर मामला तुल पकड़ा, स्थिति नियंत्रण में

जिले के बरहज नगरपंचायत के गौरा वार्ड में मुहर्रम पर शनिवार को ताजिया के जुलूस में घोड़े की आकृति चर्चा का विषय रही। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। फिलहाल पत्रिका इसकी पुष्टि नहीं करती। घोड़े का विवादास्पद आकृति तूल पकड़ते देख आयोजक मंडल ने कुछ देर बाद घोड़े की आकृति वाले हिस्से का हटा दिया। रविवार को सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल होने की बात सामने आई थी फिलहाल क्षेत्र में शांति है।

Hindi News / Deoria / मोहर्रम के जुलूस में गूंजा “पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत मुर्दाबाद”…दोनो समुदायों में तनातानी, SP बोले…दोषियों पर होगी कड़ी कारवाई

ट्रेंडिंग वीडियो