scriptदेवरिया में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, देवरिया-गोरखपुर मार्ग जाम | Patrika News
देवरिया

देवरिया में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, देवरिया-गोरखपुर मार्ग जाम

देवरिया में इलाज में लापरवाही पर मरीज की मौत हो गई है। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल पर जमकर हंगामा मचाया और गोरखपुर जाने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

देवरियाMay 05, 2025 / 01:58 pm

anoop shukla

सोमवार की सुबह शहर के सावित्री नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल पर जमकर हंगामा किया और देवरियागोरखपुर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर परिजनों को शांत कराया और आवागमन चालू हुआ।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

पति-पत्नी और तीन बच्चों के जिंदा जलने की घटना update: तीन मंजिल में फैक्ट्री, ऊपर की दो मंजिल निवास

मरीज की मौत पर परिजनों ने लगाया बड़ा आरोप

जानकारी के मुताबिक खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम अघैला निवासी अशोक के सीने में तेज दर्द की शिकायत होने पर एक मई की देर रात में परिजनों ने शहर के सावित्री नर्सिंग होम में भर्ती कराया।मृतक के पुत्र नवनीत यादव ने कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि चार घंटे के इलाज के बाद ही उनके पिता के स्वास्थ्य में काफी सुधार हो गया,लेकिन फीस बढ़ाने के उद्देश्य से अस्पताल प्रशासन की ओर से उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा था। सोमवार की सुबह उनके पिता अशोक की अस्पताल में ही मृत्यु हो गई।

आक्रोशित परिजनों ने मुख्य मार्ग किया जाम

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर हंगामा शुरू करते हुए देवरिया से गोरखपुर जाने वाले मार्ग को भी जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही सीओ सिटी संजय रेड्डी और कोतवाल दिलीप सिंह भारी फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे और परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस के समझाने, बुझाने के बाद मार्ग पर आवागमन सामान्य किया गया।

Hindi News / Deoria / देवरिया में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, देवरिया-गोरखपुर मार्ग जाम

ट्रेंडिंग वीडियो