उत्तरकाशी में बादल फटने का वीडियो
मंगलवार को अचानक बादल फटने से खीरगंगा में आई बाढ़ ने भयंकर तबाही मचा दी। कई लोग गांव की ओर बढ़ते सैलाब और मलबे से दब गए। इस दौरान पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई। राहत दल मदद के लिए रवाना हो गया है।
बादल फटने से मची चीख-पुकार
उत्तरकाशी में आई बाढ़ का वीडियो भी सामने आ गया है। वीडियो में बाढ़ के पानी के देखा जा सकता है। तबाही का ये मंजर देखकर कई लोगों की रूह तक कांप गई। बादल फटने की वजह से कई दुकानें और होटल जमींदोज हो गए। इतना ही नहीं घटना की वजह से स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया पोस्ट
मामले को लेकर सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर दुख जताया। उन्होंने पोस्ट किया, ” धराली (उत्तरकाशी) के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF एवं SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।”
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया x पर पोस्ट
वहीं मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट किया, ”उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली। ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहां भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुंच कर बचाव कार्य में लगेंगी।”