छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला
प्रशासन ने यह कदम छात्रों और अभिभावकों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया है। बारिश के कारण रास्ते बंद हो चुके हैं और स्कूल पहुंचना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।
लगातार हो रहीं बारिश से मलबा गिरने की घटनाएं
उत्तरकाशी में कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं। भारी बारिश के चलते मलबा लगातार सड़कों पर गिर रहा है जिससे रेस्क्यू टीमों को भी पहुंचने में दिक्कत आ रही है। रास्तों को साफ करने का काम जारी है लेकिन खराब मौसम इसे चुनौतीपूर्ण बना रहा है।
राहत कार्य में जुटी ITBP
धराली और आसपास के इलाकों में आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) की टीम सक्रिय है। अब तक 80 से ज्यादा स्थानीय लोगों को सुरक्षित राहत शिविरों में पहुंचाया गया है जहां उन्हें भोजन, पानी और दवाइयां मुहैया कराई जा रही हैं। आईटीबीपी के डॉक्टर्स लगातार राहत शिविर में मौजूद लोगों की जांच कर रहे हैं और जरूरतमंदों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। स्कूल दोबारा कब खुलेंगे, इसका फैसला मौसम और हालात को देखते हुए लिया जाएगा।