scriptउत्तरकाशी त्रासदी: आटा-दाल से तिरपाल तक, बाबा रामदेव ने धराली के पीड़ितों को भेजी जरूरी सामग्री | Patrika News
देहरादून

उत्तरकाशी त्रासदी: आटा-दाल से तिरपाल तक, बाबा रामदेव ने धराली के पीड़ितों को भेजी जरूरी सामग्री

उत्तराखंड में आई त्रासदी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने उत्तरकाशी के धराली में पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री भेजी।

देहरादूनAug 09, 2025 / 01:10 pm

Aman Pandey

Ramdev news

योग गुरु बाबा रामदेव ने उत्तरकाशी के धराली में पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री भेजी है। PC: IANS

उत्तराखंड के धराली में आई भीषण आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि फेस-2 से तीन ट्रक राहत सामग्री रवाना की। इन ट्रकों में आटा, दाल, चावल, तेल, चीनी, नमक जैसे जरूरी खाद्य सामान और दवाइयों जैसे रोजमर्रा के उपयोग की जरूरी चीजें शामिल हैं। सभी जरूरी सामान सीधे आपदा प्रभावित गांवों तक पहुंचाई जाएंगी।

बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का मदद अभियान शुरू

बाबा रामदेव ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “धराली में कई परिवार बेघर हो गए हैं और कई लोगों की जान जा चुकी है। हम उनकी जान तो वापस नहीं ला सकते, लेकिन उनकी तकलीफ को कम करने के लिए हर संभव मदद करेंगे।” उन्होंने आश्वासन दिया कि यह राहत अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि कोई भी पीड़ित भूखा या बेसहारा न रहे।

धराली आपदा में 500 परिवार प्रभावित

रामदेव ने कहा, “हर्षिल के इस त्रासदी में जिनका जीवन चला गया है, उसे कोई वापस नहीं कर सकता है। किसी की मां, किसी के बच्चे, और कहीं पूरा का पूरा परिवार इस आपदा में खत्म हो गए। हमें इस आपदा से बहुत ज्यादा प्रभावित 400 से 500 परिवारों के बारे में जानकारी मिली। उन परिवारों के रोजमर्रा के हिसाब से तत्काल आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाया जा रहा है।”

बारिश बन रही मुसीबत

उन्होंने बताया, “अभी भी रह-रह कर बारिश हो रही है। ऐसे हालात में कुछ परिवारों के लिए सिर ढकने तक को नसीब नहीं होता। ऐसे में उनके लिए हम तिरपाल भी भिजवा रहे हैं। अभी सिर्फ प्रारंभिक तौर पर तीन ट्रक राहत सामग्रियां पहुंचाई गई हैं। बाद में और व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल उत्तरकाशी तक राहत सामग्री को ट्रक से पहुंचाया जाएगा। उसके बाद हेलीकॉप्टर की सहायता से पहुंचाया जाएगा। हालांकि अभी मौसम अभी अनुकूल नहीं है, जिसके कारण इसमें कठिनाई आ रही है। इसलिए छोटे हेलीकॉप्टरों का प्रयोग किया जा रहा है।”

Hindi News / Dehradun / उत्तरकाशी त्रासदी: आटा-दाल से तिरपाल तक, बाबा रामदेव ने धराली के पीड़ितों को भेजी जरूरी सामग्री

ट्रेंडिंग वीडियो