scriptIsarda Project से 302 गांव-ढाणियों को मिलेगा पानी, राजस्थान के इस जिले को CM भजनलाल कल देंगे बड़ी सौगात | Isarda Water Project CM Bhajanlal Sharma will give big gift Lalsot assembly constituency people on August 4 | Patrika News
दौसा

Isarda Project से 302 गांव-ढाणियों को मिलेगा पानी, राजस्थान के इस जिले को CM भजनलाल कल देंगे बड़ी सौगात

Isarda Project: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 4 अगस्त को लालसोट विधानसभा क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।

दौसाAug 03, 2025 / 11:40 am

Anil Prajapat

CM-Bhajanlal-Sharma-1

सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो: सोशल

दौसा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 4 अगस्त को लालसोट विधानसभा क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। विधायक रामबिलास मीना के जन्मदिन एवं बिल्वपत्र समापन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे सीएम ईसरदा परियोजना के पैकेज 3 अ (लालसोट) के तहत करीब 349 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।
परियोजना के उक्त पैकेज के तहत लालसोट विधानसभा क्षेत्र के 302 गांवों के साढे तीन लाख लोगों को पेयजल मिलेगा। जिससे आगामी कई सालों तक इन गांवों में पेयजल संकट से आमजन को निजात मिलेगी। यह कार्य दो साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
विधायक रामबिलास मीना ने बताया कि उक्त पैकेज के तहत निविदा प्रक्रियां होने एवं वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद 10 जुलाई को 349.86 करोड़ का कार्यादेश जारी किया गया। कार्य पूर्ण करने की निर्धारित अवधि 20 माह है। परियोजना के अन्तर्गत कुल विभिन्न साइज की 2003 किलोमीटर पाइप लाइन, 47 विभिन्न क्षमता के उच्च जलाशय, 5 पम्पिंग स्टेशन मय 8 स्वच्छ जलाशयों का निर्माण कार्य करवाया जाना प्रस्तावित है।

साढे तीन लाख लोगों को मिलेगा पीने का पानी

उन्होंने बताया कि इस पैकेज के तहत विधानसभा क्षेत्र लालसोट के 302 गांव व ढाणियों में 33 हजार 460 जल कनेक्शन जारी किए जाकर पेयजल उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है। परियोजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र के प्रस्तावित 302 ग्रामों एवं लालसोट शहर की वर्ष 2011 के अनुसार आबादी लगभग 3 लाख 50 हजार है। इस योजना का अधिकल्पित वर्ष 2054 है।
Isarda Project

कहां बनेंगे पंप हाउस और स्वच्छ जलाशय

इंदावा, टोडा टेकला, भगवतपुरा (लाडपुरा), डिडवाना और पातलवास (अरनिया खुर्द) में पंप हाउस बनेंगे। वहीं, बगड़ी, इंदावा, टांडा टेकला, भगवतपुरा (लाडपुरा), डिडवाना, पातलवास (अरनिया खुर्द), लालसोट (शहरी), लालसोट ऑफटेक में स्वच्छ जलाशय बनेंगे। 47 उच्च जलाशय बनेंगे। राईजिंग पाइप लाइन 423 किमी और वितरण पाइप लाइन 1580 किमी तक बिछाई जाएगी।

Hindi News / Dausa / Isarda Project से 302 गांव-ढाणियों को मिलेगा पानी, राजस्थान के इस जिले को CM भजनलाल कल देंगे बड़ी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो