परियोजना के उक्त पैकेज के तहत लालसोट विधानसभा क्षेत्र के 302 गांवों के साढे तीन लाख लोगों को पेयजल मिलेगा। जिससे आगामी कई सालों तक इन गांवों में पेयजल संकट से आमजन को निजात मिलेगी। यह कार्य दो साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
विधायक रामबिलास मीना ने बताया कि उक्त पैकेज के तहत निविदा प्रक्रियां होने एवं वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद 10 जुलाई को 349.86 करोड़ का कार्यादेश जारी किया गया। कार्य पूर्ण करने की निर्धारित अवधि 20 माह है। परियोजना के अन्तर्गत कुल विभिन्न साइज की 2003 किलोमीटर पाइप लाइन, 47 विभिन्न क्षमता के उच्च जलाशय, 5 पम्पिंग स्टेशन मय 8 स्वच्छ जलाशयों का निर्माण कार्य करवाया जाना प्रस्तावित है।
साढे तीन लाख लोगों को मिलेगा पीने का पानी
उन्होंने बताया कि इस पैकेज के तहत विधानसभा क्षेत्र लालसोट के 302 गांव व ढाणियों में 33 हजार 460 जल कनेक्शन जारी किए जाकर पेयजल उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है। परियोजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र के प्रस्तावित 302 ग्रामों एवं लालसोट शहर की वर्ष 2011 के अनुसार आबादी लगभग 3 लाख 50 हजार है। इस योजना का अधिकल्पित वर्ष 2054 है। कहां बनेंगे पंप हाउस और स्वच्छ जलाशय
इंदावा, टोडा टेकला, भगवतपुरा (लाडपुरा), डिडवाना और पातलवास (अरनिया खुर्द) में पंप हाउस बनेंगे। वहीं, बगड़ी, इंदावा, टांडा टेकला, भगवतपुरा (लाडपुरा), डिडवाना, पातलवास (अरनिया खुर्द), लालसोट (शहरी), लालसोट ऑफटेक में स्वच्छ जलाशय बनेंगे। 47 उच्च जलाशय बनेंगे। राईजिंग पाइप लाइन 423 किमी और वितरण पाइप लाइन 1580 किमी तक बिछाई जाएगी।