scriptवफादार कुत्ते के लिए आंध्र से आए बाउंसर, फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन कैम की पत्नी ने झाड़ा पल्ला | bouncers were called from Andhra Pradesh for the safety of pet dog of fake doctor Narendra John Camm of damoh mp | Patrika News
दमोह

वफादार कुत्ते के लिए आंध्र से आए बाउंसर, फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन कैम की पत्नी ने झाड़ा पल्ला

mp news: प्रयागराज में दमोह के फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट नरेंद्र जॉन कैम की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी ने रिश्ता तोड़ दिया। मगर उसके पालतू कुत्ते की सुरक्षा के लिए आंध्र प्रदेश से बाउंसर बुलाए गए।

दमोहApr 28, 2025 / 08:55 am

Akash Dewani

fake cardiologist Narendra John Camm
fake cardiologist Narendra John Camm: मध्य प्रदेश के दमोह में मिशन अस्पताल में दिल के मरीजों की सर्जरी करने वाले फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट नरेंद्र यादव का राज खुला तो पत्नी ने भी बचने के रास्ते ढूंढ लिए। जेल जाने से पहले नरेंद्र ने पुलिस को पत्नी दिव्या का नंबर दिया और कहा, वह यूके में है। उसी पत्नी ने पुलिस से यह कह दिया कि उसका नरेंद्र से कोई संबंध नहीं है।
अब प्रयागराज में मकान मालिक ने नरेंद्र के विदेशी नस्ल के कुत्ते के अकेले होने की सूचना दिव्या को दी। तब उसने कुत्ते के लिए आंध्रप्रदेश से दो बाउंसर भेजे। बाउंसरों ने कुत्ते और देखभाल करने वाले नौकर को ऋषिकेश पहुंचाया। पुलिस को ऋषिकेश में कुत्ता मिला पर दिव्या का पता नहीं चला।
यह भी पढ़े – कूनो में फिर गूंजी नन्हे चीतों की दहाड़, निर्वा ने दिया 5 शावकों को जन्म

पति-पत्नी के प्रेम का प्रतीक कुत्ता

यह कुत्ता नरेंद्र और दिव्या के प्रेम का प्रतीक है। दिव्या ने इसे देहरादून से एक पेट शॉप से खरीदकर नरेंद्र को गिफ्ट किया था। मालूम हो कि नरेंद्र ने मिशन अस्पताल में मरीजों के दिल की सर्जरी की थी। इनमें से 7 की मौत हो गई थी।

Hindi News / Damoh / वफादार कुत्ते के लिए आंध्र से आए बाउंसर, फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन कैम की पत्नी ने झाड़ा पल्ला

ट्रेंडिंग वीडियो