न्यूजीलैंड के इन 3 बल्लेबाजों ने बनाए 150 प्लस रन
दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी में डेवोन कॉन्वे ने अपने बल्ले से 153 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर रचिन रवींद्र 165 रन और हेनरी निकल्स 150 रन पर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार है, जब तीन बल्लेबाजों ने एक ही पारी में 150 प्लस स्कोर किया है। वहीं, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये तीसरी बार है। पिछली बार 39 साल पहले भारत ने ये रिकॉर्ड बनाया था।टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 3 बल्लेबाजों के 150 प्लस रन
1. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 1938, द ओवल)2. भारत बनाम श्रीलंका (साल 1986, कानपुर)
3. न्यूजीलैंड बनाम जिम्बाब्वे (साल 2025, बुलवायो)