scriptयुजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड में उड़ाया गर्दा, आधी से ज्‍यादा इंग्लिश टीम को अकेले ही कर दी ढेर, देखें वीडियो | yuzvendra chahal take 6 wicket haul for northamptonshire in county championship | Patrika News
क्रिकेट

युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड में उड़ाया गर्दा, आधी से ज्‍यादा इंग्लिश टीम को अकेले ही कर दी ढेर, देखें वीडियो

Yuzvendra Chahal 6 Wicket Haul: भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। डर्बीशायर के खिलाफ मैच में उन्‍होंने 6 विकेट हॉल लेते हुए कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाए हैं।

भारतJul 31, 2025 / 09:55 am

lokesh verma

Yuzvendra Chahal 6 Wicket Haul

Yuzvendra Chahal 6 Wicket Haul: डर्बीशायर के खिलाफ गेंदबाजी करते युजवेंद्र चहल। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/)

Yuzvendra Chahal 6 Wicket Haul: भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। भारतीय टीम जहां इंग्‍लैंड के दौरे पर पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेल रही है, वहीं चहल भी इंग्‍लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में धमाल मचा रहे हैं। वह नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच चहल ने डर्बीशायर के खिलाफ मुकाबले में गेंद धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अकेले ही आधी टीम को ढेर करते हुए एक बार फिर टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्‍तक दी है। 

युजवेंद्र चहल ने चटकाए 6 विकेट

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी डर्बीशायर की टीम अपनी पहली पारी में 377 रन बना सकी। इस मैच में जब भी डर्बीशायर की टीम से कोई बड़ी पार्टनरशिप की ओर बढ़ता नजर आया तो चहल ने ही उसे तोड़ा। डर्बीशायर की ओर से मार्टिन एंडरसन के बल्‍ले से शतक शतक आया।
वहीं नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से युजवेंद्र चहल ने 33.2 ओवर में 118 रन खर्चते हुए 6 विकेट हॉल अपने नाम किया। चहल के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम मजूबत स्थिति में नजर आई।

नॉर्थहैम्पटनशायर की शानदार बल्लेबाजी

दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 265 रन बना लिए हैं। वह अभी भी डर्बीशायर से 112 रन ही पीछे हैं। नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से कप्तान ल्कूक प्रॉक्टर ने 71 रनों की महत्‍वपूर्ण पारी खेली तो वहीं जॉर्ज बार्टलेट 60 तो जस्टिन ब्रॉड 64 रन पर नाबाद हैं। उम्‍मीद है कि युजवेंद्र चहल दूसरी पारी में भी गेंद से एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में अपनी वापसी का दावा मजबूत करना चाहेंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड में उड़ाया गर्दा, आधी से ज्‍यादा इंग्लिश टीम को अकेले ही कर दी ढेर, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो