scriptMI vs LSG Pitch Report: रोहित शर्मा-ऋषभ पंत करेंगे विस्फोटक बल्लेबाजी या बुमराह और आवेश ढाएंगे कहर? जानें वानखेड़े की पिच का हाल | wankhede stadium pitch report ipl 2025 mi vs lsg pitch analysis rohit sharma suryakumar yadav hardik pandya bumrah | Patrika News
क्रिकेट

MI vs LSG Pitch Report: रोहित शर्मा-ऋषभ पंत करेंगे विस्फोटक बल्लेबाजी या बुमराह और आवेश ढाएंगे कहर? जानें वानखेड़े की पिच का हाल

Wankhede Stadium Pitch Report: आईपीएल 2025 में रविवार को एक और डबल हेडर होना है, जहां पहले मैच में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा।

भारतApr 26, 2025 / 09:39 am

Vivek Kumar Singh

Wankhede Stadium Pitch Report
IPL 2025 MI vs LSG Wankhede Stadium Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ और मुंबई की स्थिति इस समय एक जैसी है। दोनों टीमों का सफर अब तक उतार चढ़ाव से भरा रहा है। पिछले 6 मैचों में लखनऊ ने 4 जीत हासिल की है और अंत तालिका में छठे स्ठान पर है तो मुंबई इंडियंस ने भी पिछले 6 में से 4 मैच जीते हैं और तालिका में चौथे स्थान पर है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं कि पिच किसके लिए होगी मददगार और कितने रन की उम्मीद की जा सकती है।

संबंधित खबरें

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

रविवार को दोपहर में यहां मुंबई और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जहां ओस पड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता। वैसे आमतौर पर वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग मानी जाती है। शुरुआत में गेंदबाजों को उछाल मिलती है, जहां अगर वे सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं तो बल्लेबाजों के लिए मददगार माने जाने वाली पिच पर घातक साबित हो सकते हैं। छोटी बाउंड्री होने की वजह से स्पिनर्स के खिलाफ भी रन बनाना आसान नहीं होता। हालांकि पिच जैसे जैसे पुरानी होती है, स्पिनर्स को मदद करने लगती है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 119 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जहां 55 मैच जीते हैं तो 64 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 178 रन है तो दूसरी पारी में लगभग 156 रन बनते हैं। हालांति इस सीजन जिस तरह से मुकाबले खेले जा रहे हैं। यहां कम से कम 190 रन पहली पारी से उम्मीद की जा सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोबिन मिंज, रायन रिकल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवॉन जैकब्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सैंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कोर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, करन शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वी. सत्यनारायण पेनमत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान और जसप्रीत बुमराह।

लखनऊ सुपरजायंट्स की पूरी टीम

एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, हिम्मत सिंह, आरएस हंगरगेकर, आकाश महाराज सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, आकाश दीप, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी, शाहबाज अहमद और मिचेल मार्श।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs LSG Pitch Report: रोहित शर्मा-ऋषभ पंत करेंगे विस्फोटक बल्लेबाजी या बुमराह और आवेश ढाएंगे कहर? जानें वानखेड़े की पिच का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो