भारत को रहाणे की जरूरत क्यों?
रहाणे यकीनन सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं, जो अभी भी भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में हैं। लगभग दो साल से टेस्ट टीम से बाहर रहने के बावजूद मुंबई के इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली के जाने के बाद भारत जिस मध्यक्रम की तलाश कर रहा है, वह एक स्थिर विकल्प हो सकता है।
अजिंक्य का टेस्ट करियर
बता दें कि अजिंक्य रहाणे को 85 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव हैं। उन्होंने इन मैचों में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 26 अर्द्धशतक आए हैं। वहीं, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 201 मैचों में 14,000 रन हैं और उनका औसत 45.16 है। जबकि इंग्लैंड में रहाणे ने 31 पारियों में 864 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्हें काउंटी खेलने का भी अनुभव प्राप्त है।
शानदार फॉर्म में हैं रहाणे
रहाणे के फॉर्म की बात करें तो मुंबई के इस बल्लेबाज ने पिछले एक साल में कुछ बेहतरीन और लगातार प्रदर्शन किए हैं। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। रणजी ट्रॉफी में, वह 9 मैचों में 35.92 की औसत से 467 रन बनाने में सफल रहे। उनका शानदार फॉर्म आईपीएल 2025 में भी जारी रहा। केकेआर के कप्तान टीम के सबसे लगातार बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 37.50 की औसत से 375 रन बनाए हैं।
रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को गाबा में दी थी मात
बता दें कि अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। रहाणे की कप्तानी में ही भारत ने जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट में तीन विकेट से ऐतिहासिक मात दी थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को गाबा के मैदान पर 32 साल बाद किसी टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था।