विराट कोहली को रिप्लेस करेंगे अय्यर
वनडे क्रिकेट में नंबर 4 पर अपनी बल्लेबाजी से विरोधियों के नाम में दम करने वाले श्रेयस अय्यर, विराट कोहली के संन्यास के बाद सबसे बड़े दावेदार हैं। उनका कोहली की जगह टेस्ट टीम में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। श्रेयस ने 14 टेस्ट में 1 शतक और 5 फिफ्टी लगाई है। हालांकि उनके नाम फर्स्ट क्लास में 15 शतक हैं। 13 फर्स्ट क्लास सेंचुरी रजत पाटीदार ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में कोहली की जगह ली थी। चयनकर्ताओं की बैठक में फिर से उनके नाम पर चर्चा हो सकती है। सरफराज खान का भारतीय टीम में शामिल होना तो तय है। सरफराज 1 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 65.61 का है।
करुण नायर भी नहीं है पीछे
विराट कोहली को रिप्लेस करने के लिए खिलाड़ियों की फौज तैयार है लेकिन चयनकर्ता, जिस नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा कर सकते हैं, वो हैं करुण नायर। पिछले सीजन घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर सबका ध्यान खींचने वाले इस बल्लेबाज को शामिल करने से टीम अनुभवी तो होगी ही साथ ही कोहली को रिप्लेस करने के लिए सबसे अच्छे ऑप्शन हैं। वह भारत के लिए तिहरा शतक लगाने के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 23 सेंचुरी भी लगा चुके हैं।
रोहित शर्मा को रिप्लेस करेंगे अभिमन्यु ईश्वरन?
101 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 27 शतक के साथ 7 हजार से अधिक रन बनाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन रोहित शर्मा को रिप्लेस करने के लिए सबसे आगे खड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट से रोहित शर्मा के बाहर रहने की वजह से अभिमन्यु को ही टीम में चुना गया था लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला। इसके अलावा साई सुदर्शन को भी रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट का दावेदार माना जा रहा है। सुदर्शन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 7 शतक लगा चुके हैं। देखा जाए तो रोहित और विराट कोहली को रिप्लेस करने के लिए श्रेयस अय्यर और अभिमन्यु ईश्वरन सबसे आगे हैं। लेकिन देखना होगा कि चयनकर्ता किसे इनकी दोनों दिग्गजों की जगह फिट मानते हैं।