scriptएमएस धोनी ने वैभव को दी बधाई तो सूर्यवंशी ने माही के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, वायरल हुआ वीडियो | vaibhav suryavanshi touches ms dhoni feet after csk vs rr video viral | Patrika News
क्रिकेट

एमएस धोनी ने वैभव को दी बधाई तो सूर्यवंशी ने माही के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, वायरल हुआ वीडियो

Vaibhav Suryavanshi touches MS Dhoni feet: राजस्‍थान रॉयल्‍स के साथ 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल 2025 का अभियान भी समाप्‍त हो गया। वैभव ने सीजन के आखिरी मैच में शानदार अर्धशतक लगाया। मैच के बाद एमएस धोनी ने उन्‍हें बधाई दी तो सूर्यवंशी ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

भारतMay 21, 2025 / 08:39 am

lokesh verma

Vaibhav Suryavanshi touches MS Dhoni feet

सीएसके बनाम आरआर मैच के बाद एमएस धोनी के पैर छूते वैभव सूर्यवंशी। (फोटो सोर्स: IPL)

Vaibhav Suryavanshi touches MS Dhoni feet: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी अपने पहले आईपीएल सीजन में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। वैभव का शानदार प्रदर्शन देख हर कोई उनका मुरीद हो गया है। मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में सीएसके के खिलाफ भी वैभव ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए मैच जिताऊ अर्धशतक जड़ा। मैच के बाद जब वैभव का सामना एमएस धोनी से हुआ तो उन्‍होंने लीजेंड के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। ये वीडियो राजस्‍थान रॉयल्‍स ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है।

वैभव सूर्यवंशी ने छूए एमएस धोनी पैर

वैभव सूर्यवंशी ने मंगलवार को अर्धशतक के साथ अपनी उम्र से कहीं ज़्यादा परिपक्वता दिखाई। जीत के लिए 188 रनों का पीछा करते हुए 14 वर्षीय खिलाड़ी ने यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन के साथ दो महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं और अपनी टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तभी लीजेंड एमएस धोनी ने सूर्यवंशी को बधाई दी। धोनी को सामने पाते ही सबसे पहले वैभव ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोनों के बीच हल्‍की-फुल्‍की बातचीत भी हुई। 

1.2 करोड़ में खरीदा था राजस्‍थान रॉयल्‍स ने

राजस्थान रॉयल्स का अभियान बहुत अच्छा नहीं रहा, उसका ये सीजन सिर्फ़ 4 जीत के साथ समाप्त हुआ। हालांकि उसके लिए सबसे बड़े सकारात्मक पहलुओं में से एक वैभव सूर्यवंशी को साइन करना था। जब रॉयल्स ने वैभव के लिए 1.2 करोड़ का भुगतान किया, तो बहुत से लोगों ने आश्चर्य जताया। हालांकि, बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने तब उन संदेहों को दूर कर दिया है, जब उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।
यह भी पढ़ें

IPL 2025: 10वीं के बाद भी हताश नहीं हुए एमएस धोनी, इस तरह बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

वैभव के पहले आईपीएल सीजन पर एक नजर

वैभव सूर्यवंशी ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए आईपीएल डेब्‍यू 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ किया था। इसके साथ ही उन्‍होंने अपने पहले सीजन के सात मैचों की सात पारियों में 36 के औसत और 206.56 के जबरदस्‍त स्‍ट्राइक रेट से 252 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्‍ले से एक शतक और एक अर्धशतक आया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / एमएस धोनी ने वैभव को दी बधाई तो सूर्यवंशी ने माही के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, वायरल हुआ वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो