scriptENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए इस दिन हो सकता है भारतीय टेस्ट स्क्वाड का ऐलान, नए कप्तान की भी घोषणा संभव | ENG vs IND India Test squad for England tour likely to be announced on May 24, Shubman Gill set to be named captain | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए इस दिन हो सकता है भारतीय टेस्ट स्क्वाड का ऐलान, नए कप्तान की भी घोषणा संभव

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान 24 मई को किया जा सकता है।

भारतMay 22, 2025 / 10:24 pm

satyabrat tripathi

Team India

Team India – File Photo (Photo Credit: IANS)

ENG vs IND Test Series: IPL 2025 की समाप्ति के बाद भारत टेस्ट खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा। ऐसे में इसके लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा 24 मई को होने की संभावना है। भारत 20 जून को हेडिंग्ले में सीरीज के पहले मैच के साथ इंग्लैंड दौरे की शुरुआत करेगा और उसके बाद एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल में मैच खेलेगा।

संबंधित खबरें

यह भी माना जा रहा है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उसी दिन (24 मई) मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम की घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि “इस बात पर कुछ संशय है कि टीम 24 मई को घोषित होगी या 25 मई को। लेकिन पिछली बार सुनने में आया था कि 24 मई को पुरुष टेस्ट टीम की घोषणा की संभावना है और नए टेस्ट कप्तान का भी ऐलान किया जाएगा।”
यह भी पढ़ें

इंग्लैंड दौरे पर रोहित-विराट की जगह भारतीय टेस्ट टीम में कौन होगा शामिल? पूर्व क्रिकेट संजय बांगर ने सुझाए ये दो नाम

टेस्ट टीम का चयन पहले अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति की ओर से पहले ही किया जाना था, लेकिन रोहित शर्मा के तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट छोड़ने और विराट कोहली के भी उनके बाद लंबे प्रारूप से संन्यास लेने के कारण इसे दो सप्ताह के लिए टाल दिया गया।

कप्तान बनने की दौड़ में शुभमन गिल आगे

फिलहाल, शुभमन गिल भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं, हालांकि जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत भी इस दौड़ में हैं। 25 वर्षीय गिल ने जिस तरह से गुजरात टाइटन्स (GT) का सक्रिय नेतृत्व किया है और उन्हें आईपीएल 2025 के प्लेऑफ़ में जगह बनाने में मदद की है, उससे सभी का ध्यान इस ओर गया है।
शुभमन गिल और उनके गुजरात टाइटंस के ओपनिंग पार्टनर बी साई सुदर्शन नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच से पहले इंडिया ‘ए’ टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं। यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान जैसे भारतीय टेस्ट खिलाड़ी और इंडिया ‘ए’ टीम के अन्य सदस्य 30 मई को होने वाले पहले मैच से पहले 25 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होने की संभावना है।

कई खिलाड़ी 26 को इंग्लैंड होंगे रवाना

पता चला है कि भारत ‘ए’ टीम के सदस्य नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, हर्षित राणा और हर्ष दुबे रविवार शाम को अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद-कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 मैच खेलने के बाद 26 मई की सुबह नई दिल्ली से इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं। यह SRH और KKR के लिए सीजन का आखिरी मैच भी होगा, जो पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए इस दिन हो सकता है भारतीय टेस्ट स्क्वाड का ऐलान, नए कप्तान की भी घोषणा संभव

ट्रेंडिंग वीडियो