scriptक्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर, SA20 लीग का चौथा सीजन इस दिन से होने जा रहा शुरू | The fourth season of SA20 league will begin with a Boxing Day opener Know detail | Patrika News
क्रिकेट

क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर, SA20 लीग का चौथा सीजन इस दिन से होने जा रहा शुरू

SA20 Season-4: SA20 लीग के चौथे सीजन की शुरुआत 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसका फाइनल 25 जनवरी को खेला जाएगा।

भारतJul 09, 2025 / 06:46 pm

satyabrat tripathi

SA20

SA20 (Photo Credit – IANS)

SA20 Season-4: SA20 लीग के चौथे सीजन की शुरुआत 26 दिसंबर को न्यूलैंड्स में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस केप टाउन और डरबन के सुपर जायंट्स के बीच ‘बॉक्सिंग डे’ मुकाबले के साथ होगी। इस लीग का फाइनल मुकाबला अगले वर्ष 25 जनवरी को खेला जाएगा। इसकी जानकारी SA20 लीग के आयोजकों ने बुधवार को दी। SA20 लीग के चौथे सीजन के लिए नीलामी 9 सितंबर को होगी।

संबंधित खबरें

‘बॉक्सिंग डे’ मुकाबले के अगले दिन यानी 27 दिसंबर को सीजन का पहला ‘डबल-हेडर’ (यानी एक दिन में दो मुकाबला) होगा। 27 दिसंबर को सेंचुरियन जहां प्रिटोरिया कैपिटल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच मुकाबले की मेजबानी करेगा, वहीं दूसरी तरफ पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप एक-दूसरे से बोलैंड पार्क में भिड़ेंगे।
यह भी पढ़ें

PKL 12: प्रो कबड्डी लीग के फैंस के लिए अच्छी ख़बर, इस दिन से शुरू होने जा रहा 12वां सीजन

लीग के मैच नए साल के दिन भी जारी रहेंगे। नए साल के दिन वांडरर्स में जोबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगे। वहीं 2 जनवरी को भी मुकाबला जारी रहेगा, जहां बोलैंड पार्क में पार्ल रॉयल्स और एमआई केप टाउन आमने-सामने होंगे। इसके बाद 3 जनवरी को डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा, जहां वांडरर्स में जोबर्ग सुपर किंग्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप मुकाबला करेंगे, उसके बाद सेंचुरियन में प्रिटोरिया कैपिटल्स और डरबन सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगे।
SA20 लीग के चौथे सीजन का क्वालीफायर-1 मुकाबला 21 जनवरी, एलिमिनेटर 22 जनवरी और क्वालिफायर-2 मुकाबला 23 जनवरी को होगा। फाइनल और प्लेऑफ के स्थानों की पुष्टि बाद में की जाएगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर, SA20 लीग का चौथा सीजन इस दिन से होने जा रहा शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो