‘बॉक्सिंग डे’ मुकाबले के अगले दिन यानी 27 दिसंबर को सीजन का पहला ‘डबल-हेडर’ (यानी एक दिन में दो मुकाबला) होगा। 27 दिसंबर को सेंचुरियन जहां प्रिटोरिया कैपिटल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच मुकाबले की मेजबानी करेगा, वहीं दूसरी तरफ पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप एक-दूसरे से बोलैंड पार्क में भिड़ेंगे।
लीग के मैच नए साल के दिन भी जारी रहेंगे। नए साल के दिन वांडरर्स में जोबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगे। वहीं 2 जनवरी को भी मुकाबला जारी रहेगा, जहां बोलैंड पार्क में पार्ल रॉयल्स और एमआई केप टाउन आमने-सामने होंगे। इसके बाद 3 जनवरी को डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा, जहां वांडरर्स में जोबर्ग सुपर किंग्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप मुकाबला करेंगे, उसके बाद सेंचुरियन में प्रिटोरिया कैपिटल्स और डरबन सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगे।
SA20 लीग के चौथे सीजन का क्वालीफायर-1 मुकाबला 21 जनवरी, एलिमिनेटर 22 जनवरी और क्वालिफायर-2 मुकाबला 23 जनवरी को होगा। फाइनल और प्लेऑफ के स्थानों की पुष्टि बाद में की जाएगी।