scriptEng Vs Ind: लॉर्ड्स में जीत के चौके के साथ इतिहास रच सकती है टीम इंडिया, शुभमन गिल एंड कंपनी के निशाने पर ये 10 बड़े रिकॉर्ड | 10 records can break during india vs england test at lord's Shubman Gill KL Rahul Mohammed Siraj Yashasvi Jaiswal | Patrika News
क्रिकेट

Eng Vs Ind: लॉर्ड्स में जीत के चौके के साथ इतिहास रच सकती है टीम इंडिया, शुभमन गिल एंड कंपनी के निशाने पर ये 10 बड़े रिकॉर्ड

Team India Lord’s Records: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्‍लैंड के खिलाफ भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल के पास कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करने का मौका है तो वहीं केएल राहुल और मोहम्‍मद सिराज के पास भी रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। आइये एक नजर डालते हैं उन 10 बड़े रिकॉर्ड, जो लॉर्ड्स टेस्‍ट में टूट सकते हैं।

भारतJul 10, 2025 / 02:32 pm

lokesh verma

Team India Lord's Records

Team India Lord’s Records: यशस्‍वी जायसवाल और शुभमन गिल। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Team India Lord’s Test Records: शुभमन गिल एंड कंपनी इंग्लैंड के दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। भले ही इंग्‍लैंड लीड्स टेस्‍ट में जीत दर्ज को हो, लेकिन उस मैच के ज्‍यादा सेशन में भारत ही हावी था। इसके बाद एजबेस्‍टन में भारतीय टीम धमाकेदार जीत चखी और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया। अब पांच मैचों की इस टेस्‍ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इस टेस्‍ट में जहां टीम इंडिया के कप्‍तान शुभमन गिल के पास कई बड़ी उपलब्धियों अपने नाम करने का मौका है तो वहीं केएल राहुल और मोहम्‍मद सिराज के पास भी इतिहास के सुनहरे पन्‍नों में अपना नाम दर्ज कराने का मौका होगा। आइये एक नजर डालते हैं उन 10 बड़े रिकॉर्ड, जो लॉर्ड्स टेस्‍ट में टूट सकते हैं।

संबंधित खबरें

लॉर्ड्स में किसी भारतीय का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर

लंदन के इस प्रतिष्ठित मैदान पर किसी भारतीय द्वारा टेस्ट मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड 73 साल बाद भी वीनू मांकड़ के नाम दर्ज है। मांकड़ ने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ 184 रन बनाए थे। इस बार शुभमन गिल एंड कंपनी के लिए इतिहास रचने का एक सुनहरा मौका हो सकता है, क्‍योंकि केएल राहुल, यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में हैं, जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

लॉर्ड्स में किसी भारतीय के सर्वाधिक विकेट

लॉर्ड्स में भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अलग-अलग युगों के तीन प्रतिष्ठित गेंदबाजों बिशन सिंह बेदी, कपिल देव और इशांत शर्मा के नाम दर्ज है। तीनों दिग्गजों ने इस मैदान पर 17-17 विकेट लिए थे। मौजूदा टीम में मोहम्‍मद सिराज ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्‍होंने यहां अब तक 8 विकेट लिए हैं, अगर वह इस बार 10 विकेट चटकाते हैं तो वह इन तीनों दिग्‍गजों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

इंग्लैंड में भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन

शुभमन गिल को इंग्लैंड में भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने के राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए लॉर्ड्स टेस्ट में 18 रन बनाने होंगे। 2002 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर द्रविड़ ने सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम के लिए चार मैचों की छह पारियों में कुल 602 रन बनाए थे।
Lords Recor

लॉर्ड्स में किसी भारतीय के सर्वाधिक रन

भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ दिलीप वेंगसरकर लॉर्ड्स के प्रतिष्ठित मैदान पर 72.57 की आश्चर्यजनक औसत से 508 रन बनाकर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में शीर्ष स्थान पर हैं। मौजूदा टीम में सिर्फ केएल राहुल हैं, जिन्‍होंने लॉर्ड्स में दो टेस्ट मैचों एक शतक के साथ 152 रन बनाए हैं। अगर वह इस बार दोनों पारियों में बड़े स्‍कोर करते हैं तो वेंगसरकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

बतौर कप्तान पहले 3 टेस्ट मैचों में शतक

शुभमन गिल ने बतौर कप्तान इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए हैं। उन्होंने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 147 रन बनाए और एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 269 और 161 रनों की पारी खेली। अगर गिल तीसरे टेस्ट मैच में भी शतक जड़ते हैं तो वह कप्तान के तौर पर अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

टेस्ट सीरीज़ में भारतीय कप्तान के सर्वाधिक रन

शुभमन गिल ने अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में 585 रन बनाए हैं। अगर वह तीसरे टेस्ट में 148 रन बना लेते हैं तो वह किसी भारतीय कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने का सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 1978-79 में भारत-वेस्टइंडीज की घरेलू टेस्ट सीरीज में गावस्कर ने सभी छह मैचों में 9 पारियों में 732 रन बनाए थे।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन

शुभमन गिल लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में कम से कम 128 रन बना लेते हैं तो वह यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 2024 के इंग्लैंड के भारत दौरे पर जायसवाल ने पांच मैचों की 9 पारियों में कुल 712 रन बनाए थे। 

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने का कुल रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच (1990 में) के नाम है, जिन्होंने 752 रन बनाए थे। गिल को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कम से कम 168 रन बनाने होंगे।

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। भारतीय खिलाड़ी के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ के दौरान गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चार मैच खेले और आठ पारियों में कुल 774 रन बनाए। गिल के नाम अब तक 585 रन हैं और उन्हें 54 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए लॉर्ड्स में 190 रन बनाने होंगे।

लॉर्ड्स में टेस्ट जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान

कपिल देव, एमएस धोनी और विराट कोहली पिछले 93 वर्षों में लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीतने वाले केवल तीन भारतीय कप्तान हैं। अगर भारत लॉर्ड्स में जीतता है तो चौथे भारतीय कप्‍तान बन जाएंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / Eng Vs Ind: लॉर्ड्स में जीत के चौके के साथ इतिहास रच सकती है टीम इंडिया, शुभमन गिल एंड कंपनी के निशाने पर ये 10 बड़े रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो