भारत खेलेगा वेस्टइंडीज से अगला टेस्ट
इंग्लैंड से पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज 2-2 से बराबरी के बाद अब भारतीय टीम अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी। दोनों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद और दूसरा दिल्ली में खेला जाएगा।
भारत VS वेस्टइंडीज- टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत vs वेस्टइंडीज – पहला टेस्ट (2 से 6 अक्टूबर 2025) – स्थान, अहमदाबाद – 9ः30 AM IST भारत vs वेस्टइंडीज – दूसरा टेस्ट (10 से 14 अक्टूबर 2025) – स्थान, दिल्ली – 9ः30 AM IST अक्टूबर में वेस्टइंडीज के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत का दौरा करेगी, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नवंबर में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 14 से 18 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा, जबकि दूसरी मैच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी में खेला जाएगा। यानी भारतीय टीम अब 2025 में अपनी सरजमीं पर वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका से दो-दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।