सैमसन भारतीय प्लेइंग इलेवन में कहां फिट बैठेंगे? सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा कि संजू सैमसन एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो प्लेइंग इलेवन में किसी भी क्रम पर खुद को ढाल सकते हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि संजू स्थिति के अनुसार पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। केरल के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को ‘क्लासिक’ करार देते हुए गावस्कर ने कहा कि सैमसन को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं।
‘आखिरकार वह विकेटकीपर हैं’
गावस्कर ने कहा कि वह अभी भी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल हो सकते हैं। वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जाना चाहिए, आखिरकार वह विकेटकीपर हैं। गावस्कर का ये बयान उस समय आया है, जब क्रिकेट गलियारों इस बात की चर्चा हो रही है कि शुभमन गिल को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कराई जाएगी और ऐसे में संजू को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ेगा।
टी20i में तीन शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय
बता दें कि संजू सैमसन ने पिछले कैलेंडर वर्ष में टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन किया था और उस दौरान तीन शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बने थे। ये तीनों शतक उन्होंने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए बनाए थे। हालांकि, मंगलवार को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दावा किया कि सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ इसलिए ओपनिंग की, क्योंकि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल उपलब्ध नहीं थे।
एशिया कप के लिए सुनील गावस्कर की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।