scriptबांग्लादेश दौरा रद्द होने के बाद इस देश ने BCCI को दिया ऑफर, जल्द खेली जा सकती है वनडे-टी20 सीरीज | Sri Lanka request BCCI for white ball tour after Bangladesh series cancellation | Patrika News
क्रिकेट

बांग्लादेश दौरा रद्द होने के बाद इस देश ने BCCI को दिया ऑफर, जल्द खेली जा सकती है वनडे-टी20 सीरीज

जुलाई-अगस्त में आयोजित होने वाली श्रीलंका प्रीमियर लीग (LPL) पहले ही स्थगित की जा चुकी है, जिससे श्रीलंका का कैलेंडर भी खाली हो गया है। इस स्थिति को भांपते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से संपर्क किया है।

भारतJul 10, 2025 / 09:33 am

Siddharth Rai

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज खेली जा सकती है। (photo – BCCI)

भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त 2025 में होने वाली वनडे सीरीज़ अब रीशेड्यूल हो गई है। दोनों देशों के बीच हाल के दिनों में उभरे राजनीतिक मतभेद के चलते यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में अब अगस्त में भारत कोई सीरीज नहीं खेलेगा। इसी बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक खास ऑफर दिया है।

संबंधित खबरें

श्रीलंका प्रीमियर लीग स्थगित, SLC ने जताई मेज़बानी की इच्छा

जुलाई-अगस्त में आयोजित होने वाली श्रीलंका प्रीमियर लीग (LPL) पहले ही स्थगित की जा चुकी है, जिससे श्रीलंका का कैलेंडर भी खाली हो गया है। इस स्थिति को भांपते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से संपर्क किया है। क्रीकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अगस्त के मध्य में एक छोटी लिमिटेड ओवर की सीरीज़ की मेज़बानी के लिए बीसीसीआई से औपचारिक अनुरोध किया है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक औपचारिक रूप से कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन अगर यह सीरीज आयोजित होती है, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली अगले महीने वापसी कर सकते हैं।

कब हो सकती है यह सीरीज़?

श्रीलंका को अगस्त के अंत में जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होना है, जहां 29 अगस्त से सीरीज़ शुरू होगी। ऐसे में भारत और श्रीलंका के बीच संभावित वनडे या टी20 सीरीज़ के लिए अगस्त का मध्य सप्ताह ही सबसे उपयुक्त समय है। दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज़ जुलाई 2023 में हुई थी, जिसमें भारत ने टी20 सीरीज़ अपने नाम की थी, जबकि श्रीलंका ने वनडे सीरीज़ में बाज़ी मारी थी।

दोनों देशों की टीम के मौजूदा कार्यक्रम

भारत 4 अगस्त तक इंग्लैंड दौरे पर है। जहां वह इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा है। इसके बाद टीम इंडिया का अगला बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप है, लेकिन उससे पहले कोई सीरीज तय नहीं है। अगर भारत और श्रीलंका के बीच बातचीत सफल रहती है, तो भारतीय टीम अगस्त में श्रीलंका का दौरा कर सकती है। वहीं श्रीलंका फिलहाल अपने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश की मेज़बानी कर रहा है। वनडे सीरीज़ श्रीलंका ने 2-1 से जीती और अब टी20 सीरीज़ 10 से 16 जुलाई के बीच खेली जाएगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / बांग्लादेश दौरा रद्द होने के बाद इस देश ने BCCI को दिया ऑफर, जल्द खेली जा सकती है वनडे-टी20 सीरीज

ट्रेंडिंग वीडियो