श्रीलंका प्रीमियर लीग स्थगित, SLC ने जताई मेज़बानी की इच्छा
जुलाई-अगस्त में आयोजित होने वाली श्रीलंका प्रीमियर लीग (LPL) पहले ही स्थगित की जा चुकी है, जिससे श्रीलंका का कैलेंडर भी खाली हो गया है। इस स्थिति को भांपते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से संपर्क किया है। क्रीकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अगस्त के मध्य में एक छोटी लिमिटेड ओवर की सीरीज़ की मेज़बानी के लिए बीसीसीआई से औपचारिक अनुरोध किया है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक औपचारिक रूप से कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन अगर यह सीरीज आयोजित होती है, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली अगले महीने वापसी कर सकते हैं।
कब हो सकती है यह सीरीज़?
श्रीलंका को अगस्त के अंत में जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होना है, जहां 29 अगस्त से सीरीज़ शुरू होगी। ऐसे में भारत और श्रीलंका के बीच संभावित वनडे या टी20 सीरीज़ के लिए अगस्त का मध्य सप्ताह ही सबसे उपयुक्त समय है। दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज़ जुलाई 2023 में हुई थी, जिसमें भारत ने टी20 सीरीज़ अपने नाम की थी, जबकि श्रीलंका ने वनडे सीरीज़ में बाज़ी मारी थी।
दोनों देशों की टीम के मौजूदा कार्यक्रम
भारत 4 अगस्त तक इंग्लैंड दौरे पर है। जहां वह इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा है। इसके बाद टीम इंडिया का अगला बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप है, लेकिन उससे पहले कोई सीरीज तय नहीं है। अगर भारत और श्रीलंका के बीच बातचीत सफल रहती है, तो भारतीय टीम अगस्त में श्रीलंका का दौरा कर सकती है। वहीं श्रीलंका फिलहाल अपने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश की मेज़बानी कर रहा है। वनडे सीरीज़ श्रीलंका ने 2-1 से जीती और अब टी20 सीरीज़ 10 से 16 जुलाई के बीच खेली जाएगी।