scriptश्रेयस अय्यर को ODI कप्तान बनाए जाने की खबरें गलत, BCCI ने किया साफ | Shreyas Iyer is not the ODI captain choice says BCCI rejects all the reports | Patrika News
क्रिकेट

श्रेयस अय्यर को ODI कप्तान बनाए जाने की खबरें गलत, BCCI ने किया साफ

सैकिया ने साफ कहा, “इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है, और ये सब अफवाहें हैं। श्रेयस अय्यर कप्तानी के लिए बोर्ड की पहली पसंद नहीं हैं।”

भारतAug 22, 2025 / 10:08 am

Siddharth Rai

Shreyas Iyer

Indian batsman Shreyas Iyer (Photo source: IANS)

Shreyas Iyer, ODI Captain Rumors: कुछ दिन पहले एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द रोहित शर्मा को वनडे कि कप्तानी से हटाकर यह ज़िम्मेदारी श्रेयस अय्यर को देने वाला है। अब बीसीसीआई ने खुद इन सभी अफवाहों पर पूर्णविराम लगाया है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने अय्यर को कप्तान बनाए जाने की रिपोर्ट का खंडन किया है।

देवजीत सैकिया ने अफवाहों का खंडन किया

सैकिया ने साफ कहा, “इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है, और ये सब अफवाहें हैं। श्रेयस अय्यर कप्तानी के लिए बोर्ड की पहली पसंद नहीं हैं।” उन्होंने आगे बताया कि मौजूदा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल वनडे कप्तानी के लिए स्वाभाविक पसंद होंगे। सैकिया के इस बयान ने साफ कर दिया कि बीसीसीआई का फोकस युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर है, जो लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट को नेतृत्व दे सकें।

शुभमन गिल होंगे वनडे के अगले कप्तान

रिपोर्ट में एक अन्य बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से कहा गया कि शुभमन गिल न केवल वनडे टीम के उपकप्तान हैं, बल्कि उनका वनडे क्रिकेट में औसत 59 का है, जो उनकी निरंतरता और क्षमता को दर्शाता है। अधिकारी ने कहा, “ऐसा कोई भी व्यक्ति, जिसे हाल ही में टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया हो, जिसने बेहतरीन सफलताएं अर्जित की हों और जिसकी उम्र कम हो, उसे समय आने पर वनडे क्रिकेट में नेतृत्व नहीं संभालना चाहिए।” गिल की उम्र और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली उन्हें भविष्य के लिए एक मजबूत दावेदार बनाती है।

भारत की आने वाली सीरीज

  • एशिया कप 2025 (टी-20): नौ सितंबर से 28 सितंबर
  • वेस्टइंडीज का भारत दौरा (दो टेस्ट): दो अक्टूबर से 14 अक्टूबर
  • भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (तीन वनडे, पांच टी-20): 18 अक्टूबर से 8 नवंबर
  • दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा (दो टेस्ट, तीन वनडे, पांच टी-20): 14 नवंबर से 19 दिसंबर
दूसरी ओर, रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं और अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में मैदान पर उतरेंगे। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चयन समिति को रोहित शर्मा की फॉर्म और फिटनेस को लेकर चिंता है, खासकर अक्टूबर-नवंबर 2027 में होने वाले अगले वनडे विश्व कप के संदर्भ में। चयनकर्ता इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या रोहित उस समय तक अपनी शीर्ष फॉर्म और फिटनेस बनाए रख पाएंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / श्रेयस अय्यर को ODI कप्तान बनाए जाने की खबरें गलत, BCCI ने किया साफ

ट्रेंडिंग वीडियो