scriptSRH vs MI: दोबारा हैदराबाद और मुंबई के बीच होगा मुकाबला, नोट कर लें तारीख-समय और मैच वेन्यू | shr will face mi again in ipl 2025 sunrisers hyderabad vs mumbai indians know time and schedule for srh vs mi | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs MI: दोबारा हैदराबाद और मुंबई के बीच होगा मुकाबला, नोट कर लें तारीख-समय और मैच वेन्यू

SRH vs MI IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद फिर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी, जानें मैच का समय और लाइव देखने की जानकारी।

भारतApr 18, 2025 / 02:23 pm

Vivek Kumar Singh

MI vs SRH IPL 2025 Schedule
SRH vs MI IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के हाथों चार विकेट से हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराशा जताई है। वानखेड़े स्टेडियम में हैदराबाद की टीम पिच की प्रकृति को समझ नहीं पाई और सिर्फ 162 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस ने यह लक्ष्य 19वें ओवर में हासिल कर लिया। इससे यह साफ हो गया कि इस सीजन में सनराइजर्स अब तक अपने घर हैदराबाद से बाहर कोई भी मैच नहीं जीत सकी है।

संबंधित खबरें

विटोरी ने कहा, “मुझे लगता है कोई भी टीम पिच पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं रख सकती। थोड़ा भाग्य भी होता है कि आपको कैसी पिच मिले। लेकिन हमें खुद में सुधार करना होगा और हालात के अनुसार खेलना होगा। हमें पता है कि चेन्नई या कभी-कभी अहमदाबाद जैसी जगहों पर ऐसी परिस्थितियां मिलती हैं। हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि हर जगह बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम खुद को इसके अनुसार तैयार करें। हमने कोशिश की, लेकिन बीच के ओवरों में खेल बहुत कठिन हो गया था।”
विटोरी ने मुंबई के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत अनुशासित गेंदबाजी की, जिससे हैदराबाद की टीम दबाव में आ गई। खासतौर पर उनकी धीमी गेंदें काफी असरदार रहीं। उन्होंने कहा, “मुंबई इंडियंस ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। यह पिच बल्लेबाजों के लिए कठिन थी। अगर हम 180 रन बना पाते तो शायद एमआई को चुनौती दे सकते थे। लेकिन उन्होंने जिस तरह से बीच के ओवरों में छक्के लगाए, वह हमारे लिए मैच से बाहर होने का कारण बना। मुंबई इंडियंस ने हालात को बहुत अच्छी तरह समझा। शुरू के कुछ ओवरों के बाद उन्होंने धीमी गेंदों पर भरोसा किया और उसमें भी उन्हें सफलता मिली क्योंकि उन्होंने इसे बहुत सटीक तरीके से डाला। बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या जैसे गेंदबाज इसमें माहिर हैं।”

SHR vs MI मैच का शेड्यूल

विटोरी ने यह भी कहा, “हमने आखिरी ओवरों में अच्छा खेला, लेकिन बीच के ओवरों में जिस तरह उन्होंने गेंदबाजी की, उससे हमारे लिए रन बनाना मुश्किल हो गया। हमने मुकाबला करने की कोशिश की, लेकिन हमें मानना होगा कि उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।” अब सनराइजर्स हैदराबाद को छह दिन का ब्रेक मिलेगा और इसके बाद वे 23 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भिड़ेंगे। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस बीच मुंबई की टीम को चेन्नई से एक मैच खेलना है।
ये भी पढ़ें:

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs MI: दोबारा हैदराबाद और मुंबई के बीच होगा मुकाबला, नोट कर लें तारीख-समय और मैच वेन्यू

ट्रेंडिंग वीडियो