scriptRCB vs KKR: लाल नहीं आज ‘सफ़ेद जर्सी’ पहन कर आएंगे RCB फैंस, कोहली के सम्मान में IPL में दिखेगा टेस्ट जर्सी का नज़ारा | RCB vs KKR: RCB fans will wear white jersey instead of red, IPL in honor of Kohli | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs KKR: लाल नहीं आज ‘सफ़ेद जर्सी’ पहन कर आएंगे RCB फैंस, कोहली के सम्मान में IPL में दिखेगा टेस्ट जर्सी का नज़ारा

टेस्ट से संन्यास के बाद विराट का यह पहला मैच होगा। इसी वजह से उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आरसीबी की लाल जर्सी छोड़कर टेस्ट क्रिकेट की सफेद जर्सी पहनकर आएंगे।

भारतMay 17, 2025 / 12:39 pm

Siddharth Rai

Virat Kohli, Indian Premier league 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 करीब 10 दिनों के अंतराल के बाद फिर से शुरू होने जा रहा है। शनिवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच सीज़न का 58वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच की खास बात यह हो सकती है कि स्टेडियम में पहली बार लाल नहीं, बल्कि सफेद जर्सी का बोलबाला देखने को मिल सकता है।

संबंधित खबरें

कोहली के फैंस दिखाएंगे अलग अंदाज़

अब तक RCB कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन इसके बावजूद यह टीम सबसे लोकप्रिय टीमों में गिनी जाती है। इसका मुख्य कारण हैं टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, जिनके प्रशंसक देश-विदेश में मौजूद हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB के मैचों के दौरान दर्शकों को अक्सर लाल जर्सी में देखा जाता है क्योंकि टीम का पारंपरिक रंग लाल है। हालांकि इस बार शनिवार को सफेद रंग की टेस्ट जर्सी पहने फैंस का सैलाब स्टेडियम में देखने को मिल सकता है।

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद पहला मैच

12 मई को विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। यह खबर उनके प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाली और दुखद रही। फैंस चाहते थे कि विराट कुछ और साल टेस्ट क्रिकेट खेलें और एक शानदार विदाई मैच के साथ इस फॉर्मेट को अलविदा कहें, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले ही टेस्ट को अलविदा कह दिया।
अब टेस्ट से संन्यास के बाद विराट का यह पहला मैच होगा। इसी वजह से उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आरसीबी की लाल जर्सी छोड़कर टेस्ट क्रिकेट की सफेद जर्सी पहनकर आएंगे। सोशल मीडिया पर मिल रही जानकारी के अनुसार, हजारों फैंस ने सफेद टेस्ट जर्सी खरीदी है और शनिवार को स्टेडियम को सफेद रंग में रंगने की तैयारी कर रहे हैं।

विराट का शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने अब तक 11 पारियों में 7 अर्धशतक जड़े हैं। उनका स्ट्राइक रेट 143 से ऊपर और औसत 63.13 का है। कुल मिलाकर वह अब तक 505 रन बना चुके हैं और सीज़न के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज़ हैं।
केकेआर के खिलाफ मैच में उनके पास ऑरेंज कैप हासिल करने का मौका भी रहेगा। फिलहाल यह कैप मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव के पास है, जिनके 510 रन हैं।

प्लेऑफ की टक्कर: दोनों टीमों के लिए अहम मुकाबला

यह मैच RCB और KKR दोनों के लिए बेहद अहम है। RCB अगर यह मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी। वहीं KKR की टीम इस जीत के साथ अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें ज़िंदा रखना चाहेगी। RCB ने अब तक 11 में से 8 मैच जीते हैं और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं KKR ने 12 में से 5 मैच जीते हैं और 1 ड्रॉ के साथ 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर बनी हुई है।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs KKR: लाल नहीं आज ‘सफ़ेद जर्सी’ पहन कर आएंगे RCB फैंस, कोहली के सम्मान में IPL में दिखेगा टेस्ट जर्सी का नज़ारा

ट्रेंडिंग वीडियो