scriptIPL 2025: पंजाब किंग्स में बवाल, अपनी ही टीम के खिलाफ कोर्ट पहुंची प्रीति जिंटा, इन दो लोगों के खिलाफ दर्ज़ कराया केस | Punjab Kings team Co owner Preity Zinta filed case against Ness Wadia Mohit Burman IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: पंजाब किंग्स में बवाल, अपनी ही टीम के खिलाफ कोर्ट पहुंची प्रीति जिंटा, इन दो लोगों के खिलाफ दर्ज़ कराया केस

जिंटा ने 21 अप्रैल को आयोजित एक्स्ट्रा-ऑर्ड‍िनेरी जनरल मीट‍िंग की वैधता को चुनौती दी है। उनका दावा है कि यह बैठक कंपनी अधिनियम, 2013 और अन्य सचिवीय नियमों के तहत उचित प्रक्रियाओं का पालन किए बिना आयोजित की गई थी।

भारतMay 23, 2025 / 08:24 am

Siddharth Rai

Preity Zinta-Virat Kohli

पंजाब किंग्स की सह मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Photo – IPL official website)

Preity Zinta, Punjab Kings, Indian premier league 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने प्लेऑफ में जगह बना चुकी है और अब टॉप 2 में रहने की कोशिश कर रही है। ताकि उसे प्लेऑफ में इसका फाइदा मिल सके। इसी बीच फ्रेंचाईजी में एक बवाल देखने को मिला है। टीम की सह मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने उद्योगपति मोहित बर्मन और नेस वाड‍िया के खिलाफ केस दर्ज़ कराया है।

केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के अंतरगत आती है पंजाब की टीम

प्रीति जिंटा, मोहित बर्मन और नेस वाडिया पंजाब किंग्स टीम के सह-मालिक हैं। पंजाब किंग्स टीम केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के अंतरगत आती है। इसकी 48 प्रतिशत हिस्सेदारी मोहित बर्मन के पास है। वहीं प्रीति के पास 23 और नेस वाडिया के पास 23 प्रतिशत शेयर्स हैं। इनके अलावा करण पॉल के पास भी कुछ शेयर्स हैं।

विवाद की जड़: एक्स्ट्रा-ऑर्ड‍िनेरी जनरल मीट‍िंग (EGM)

यह विवाद 21 अप्रैल 2025 को आयोजित की गईएक्स्ट्रा-ऑर्ड‍िनेरी जनरल मीट‍िंग (EGM) को लेकर है। प्रीति जिंटा का आरोप है कि यह बैठक बिना उचित कानूनी प्रक्रिया और कंपनी अधिनियम, 2013 के प्रावधानों के खिलाफ जाकर आयोजित की गई थी। उनका दावा है कि उन्होंने पहले ही 10 अप्रैल को ईमेल द्वारा इस बैठक पर आपत्ति जताई थी, लेकिन इसे नजरअंदाज़ कर दिया गया।

मुनीश खन्ना को बोर्ड में निदेशक नियुक्त किए जाने का विरोध

बैठक में मुनीश खन्ना को बोर्ड में निदेशक नियुक्त किया गया, जिसका प्रीति और करण पॉल ने विरोध किया था। अब जिंटा ने अदालत से मांग की है कि इस नियुक्ति को अमान्य घोषित किया जाए। खन्ना को निदेशक के रूप में कार्य करने से रोक लगाई जाए और बैठक में लिए गए किसी भी निर्णय को लागू करने से रोका जाए।
इससे पहले भी पिछले साल जिंटा ने चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में एक अपील दायर की थी। तब अभिनेत्री ने कोर्ट से मोहित बर्मन को अपने शेयरों का एक हिस्सा किसी अन्य पार्टी को बेचने से रोकने की मांग की थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: पंजाब किंग्स में बवाल, अपनी ही टीम के खिलाफ कोर्ट पहुंची प्रीति जिंटा, इन दो लोगों के खिलाफ दर्ज़ कराया केस

ट्रेंडिंग वीडियो