पिछले महीने बांग्लादेश पर 3-0 की घरेलू जीत के दौरान उप-कप्तान रहे शादाब खान के कंधे का ऑपरेशन हुआ है और वह इंग्लैंड में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। हारिस राऊफ को रविवार को यूनाइटेड स्टेट में टी-20 गेम के दौरान हैमिस्ट्रिंग में चोट लग गई थी, जबकि एक अन्य पेसर हसन अली इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में अपनी प्रतिबद्धताओं के चलते पाकिस्तान टीम में नहीं शामिल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें–
इस भारतीय क्रिकेटर ने इंग्लैंड में बल्ले से मचाई तबाही, लगातार तीसरे मैच में शतक ठोक सनसनी फैलाई वहीं, आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को टीम में जगह नहीं दी है। आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पाकिस्तान की टी-20 स्क्वाड का हिस्सा थे, जबकि शाहीन शाह अफरीदी इस साल मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार मुकाबला खेला था।
बांग्लादेश दौरे पर पाकिस्तान टी-20 टीम की कमान सलमान अली आगा के हाथों में होगी, जहां वह मेजबान टीम से ढाका में 20, 22 और 24 जुलाई को मैच खेलेगी। चोट से उबरने के बाद नसीम शाह और मोहम्मद वसीम को फिटनेस कारणों की वजह से टीम में जगह नहीं मिल सकी है। इनके स्थान पर इस वर्ष पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले 31 वर्षीय अनकैप्ड पेसर सलमान मिर्जा और अहमद दानियाल को टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान के लिए जनवरी 2024 में आखिरी बार खेलने वाले स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज की टीम में वापसी हुई है।
यह भी पढ़ें–
अचानक इस भारतीय स्पिनर की चमकी किस्मत, आखिर के दो मैचों के लिए इंग्लैंड से आया बुलावा पाकिस्तान टी-20 स्क्वाड
सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम।