scriptरावलपिंडी स्टेडियम के पास ड्रोन अटैक के बाद घबराया PCB, अब पाकिस्तान में नहीं खेले जाएंगे PSL के बचे हुए मैच | Pakistan Super League 2025: Rattled PCB Moves PSL To UAE As Tensions With India Escalate | Patrika News
क्रिकेट

रावलपिंडी स्टेडियम के पास ड्रोन अटैक के बाद घबराया PCB, अब पाकिस्तान में नहीं खेले जाएंगे PSL के बचे हुए मैच

पीसीबी ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि पीएसएल के अंतिम आठ मैच अब यूएई में आयोजित किए जाएंगे। पहले ये मुकाबले रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में खेले जाने थे। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि नई तारीखों, समय और मैदानों की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।

भारतMay 09, 2025 / 08:59 am

Siddharth Rai

PSL 2025
PSL 2025 moves to UAE: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ता नजर आ रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के बचे हुए मुकाबलों को यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में कराने का फैसला लिया है। यह निर्णय गुरुवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के पास ड्रोन हमले की खबरों के बाद लिया गया, जिससे विदेशी खिलाड़ी काफी चिंतित नजर आए।

संबंधित खबरें

UAE शिफ्ट हुए PSL के बचे हुए मुक़ाबले

पीसीबी ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि पीएसएल के अंतिम आठ मैच अब यूएई में आयोजित किए जाएंगे। पहले ये मुकाबले रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में खेले जाने थे। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि नई तारीखों, समय और मैदानों की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।

मोहसिन नकवी ने दिया ये बयान

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, “रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के आसपास के क्षेत्र को निशाना बनाए जाने की घटना के बाद हमने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। घरेलू और विदेशी दोनों तरह के खिलाड़ियों की चिंताओं को दूर करना हमारी प्राथमिकता है।”
उन्होंने आगे कहा, “एक जिम्मेदार बोर्ड के रूप में हम हर चुनौती का सामना करते आए हैं और यह सुनिश्चित किया है कि क्रिकेट का खेल जारी रहे। पीएसएल में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अहम है।”
गुरुवार को पीसीबी ने पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच रावलपिंडी में खेले जाने वाले मैच को रद्द कर दिया था। ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्टों में दावा किया गया है कि लीग में शामिल कई अंग्रेज़ खिलाड़ी सुरक्षा चिंताओं के चलते टूर्नामेंट को बीच में छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / रावलपिंडी स्टेडियम के पास ड्रोन अटैक के बाद घबराया PCB, अब पाकिस्तान में नहीं खेले जाएंगे PSL के बचे हुए मैच

ट्रेंडिंग वीडियो