scriptMI vs DC: अगर रद्द हुआ मुक़ाबला तो PBKS के हाथों में होगी दोनों टीमों की किस्मत, बेहद दिलचस्प्त है DC और MI के प्लेऑफ का समीकरण | Mumbai Indians vs Delhi Capitals IPL 2025 Playoffs qualification scenario if match gets abandoned due to rain PBKS will have charge | Patrika News
क्रिकेट

MI vs DC: अगर रद्द हुआ मुक़ाबला तो PBKS के हाथों में होगी दोनों टीमों की किस्मत, बेहद दिलचस्प्त है DC और MI के प्लेऑफ का समीकरण

IPL 2025 Playoffs qualification scenario: अगर यह मैच रद्द होता है, तो मुंबई के पास कुल 15 अंक और दिल्ली के पास 14 अंक हो जाएंगे। ऐसे में पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाला अगला मुकाबला निर्णायक होगा जो भी टीम वह मैच जीतेगी, वही प्लेऑफ में प्रवेश करेगी

भारतMay 21, 2025 / 08:43 am

Siddharth Rai

Mumbai Indians vs Delhi Capitals IPL 2025 Playoffs qualification scenario

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ का पूरा गणित (Photo- IPL official Site)

Mumbai Indians vs Delhi Capitals Playoff Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 63वां मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा और इसे एक तरह से ‘वर्चुअल क्वार्टर फाइनल’ माना जा रहा है। जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी, वह प्लेऑफ में अपनी स्थिति को मजबूत कर लेगी।

संबंधित खबरें

हालांकि, मुंबई में इस मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है। यदि बारिश के कारण मुकाबला रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक प्रदान किए जाएंगे। ऐसी स्थिति में प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम का निर्णय पंजाब किंग्स (PBKS) के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। वर्तमान में दिल्ली के पास 13 अंक और मुंबई के पास 16 अंक हैं। इस मुकाबले के अतिरिक्त दोनों टीमों को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक-एक मैच और खेलना है।
अगर यह मैच रद्द होता है, तो मुंबई के पास कुल 15 अंक और दिल्ली के पास 14 अंक हो जाएंगे। ऐसे में पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाला अगला मुकाबला निर्णायक होगा जो भी टीम वह मैच जीतेगी, वही प्लेऑफ में प्रवेश करेगी। आईपीएल द्वारा जारी किए गए नए कार्यक्रम के अनुसार, अब पंजाब किंग्स का नया होम ग्राउंड जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम बनाया गया है। मुंबई और दिल्ली के बीच पंजाब किंग्स के विरुद्ध होने वाले ये मुकाबले इसी मैदान पर खेले जाएंगे।

मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ समीकरण –

– प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मुंबई इंडियंस को आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

– यदि मुंबई यह मुकाबला दिल्ली से हार जाती है, तो फिर उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ अंतिम मुकाबला हर हाल में जीतना होगा, साथ ही दिल्ली के पंजाब से हारने का इंतज़ार करना होगा।
– यदि दिल्ली के खिलाफ आज का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो भी मुंबई को पंजाब के खिलाफ अपना अंतिम मैच जीतना अनिवार्य होगा।

– लेकिन यदि दिल्ली के खिलाफ मैच रद्द हो जाता है और मुंबई पंजाब से भी हार जाती है, तो मुंबई को दिल्ली की पंजाब से हार का इंतज़ार करना होगा, तभी उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बनेगी।

दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ समीकरण –

– प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

– यदि दिल्ली यह मुकाबला मुंबई से हार जाती है, तो फिर उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ न केवल जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि नेट रन रेट सुधारने के लिए बड़े अंतर से जीतना भी जरूरी होगा, और साथ ही मुंबई की पंजाब के खिलाफ हार की प्रतीक्षा करनी होगी।
– यदि मुंबई के खिलाफ आज का मैच रद्द हो जाता है, तो दिल्ली को पंजाब के खिलाफ होने वाला अंतिम मुकाबला बड़े अंतर से हर हाल में जीतना होगा, ताकि नेट रन रेट के आधार पर बढ़त मिल सके।
– लेकिन अगर मुंबई के खिलाफ मैच रद्द होता है और दिल्ली पंजाब से भी हार जाती है, तो फिर दिल्ली को इस बात की उम्मीद करनी होगी कि मुंबई पंजाब से बड़े अंतर से हार जाए, ताकि नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली को प्लेऑफ में स्थान मिल सके।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs DC: अगर रद्द हुआ मुक़ाबला तो PBKS के हाथों में होगी दोनों टीमों की किस्मत, बेहद दिलचस्प्त है DC और MI के प्लेऑफ का समीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो