scriptDC vs MI: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी चाल, जानकर दिल्ली कैपिटल्स भी हो जाएगी हैरान | ipl 2025 dc vs mi playoff decider match mumbai indians included three players | Patrika News
क्रिकेट

DC vs MI: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी चाल, जानकर दिल्ली कैपिटल्स भी हो जाएगी हैरान

Mumbai Indians vs Delhi Capitals: 5 बार की आईपीएल चैंपियन ने इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपनी सबसे बड़ी चाल चल दी है, जिससे दिल्ली कैपिटल्स को मुकाबले में मुश्किल हो सकती है।

भारतMay 20, 2025 / 05:21 pm

Vivek Kumar Singh

Mumbai Indians

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी (फोटो क्रेडिट-आईपीएल)

IPL 2025 Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस (एमआई) ने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और श्रीलंका के चरित असलंका को विल जैक्स, रयान रिकलटन और कॉर्बिन बॉश के स्थान पर अस्थायी विकल्प के तौर पर अपनी टीम से जोड़ा है। आईपीएल के एक बयान के अनुसार, बेयरस्टो को 5.25 करोड़ रुपये में साइन किया गया है, वहीं तेज गेंदबाज ग्लीसन को एक करोड़ और असलंका को 75 लाख रुपये में टीम से जोड़ा गया है।

MI और DC के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला

मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती है तो ये रिप्लेसमेंट खिलाड़ी वहीं से टीम के साथ उपलब्ध रहेंगे। इस समय एमआई और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी ) प्लेऑफ की आखिरी जगह के लिए मुकाबला कर रहे हैं और दोनों के बीच बुधवार को अहम भिड़ंत होगी। यह मैच आईपीएल के 17 मई को फिर से शुरू होने के बाद एमआई का पहला मुकाबला होगा, जो भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते स्थगित हुआ था।
जैक्स 26 मई को एमआई का अंतिम लीग मैच खेलने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे सीरीज के कारण टीम छोड़ देंगे। वहीं, रिकलटन और बॉश वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की तैयारी के लिए दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे। बेयरस्टो नवंबर की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे और जून 2024 के बाद से इंग्लैंड के लिए किसी भी प्रारूप में नहीं खेले हैं। वे इस हफ्ते काउंटी चैम्पियनशिप में ओवल पर सरे के खिलाफ यॉर्कशायर की कप्तानी करने के बाद भारत आएंगे। इसके चलते वे एक चैम्पियनशिप मैच और दो टी20 ब्लास्ट मुकाबले मिस करेंगे।
बेयरस्टो ने पांच सीजन में 50 आईपीएल मैच खेले हैं और सनराइजर्स हैदराबाद (2019-21) व पंजाब किंग्स (2022 और 2024) का प्रतिनिधित्व किया है। उनका लीग में शानदार रिकॉर्ड रहा है। बेयरस्टो ने आईपीएल में 34.54 की औसत और 144.45 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में दो शतक भी लगाए हैं। ग्लीसन (37) ने पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए दो मैच खेले थे, जब उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया गया था। वे वारविकशायर के साथ लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के कॉन्ट्रैक्ट पर हैं और टी20 ब्लास्ट के अपने पहले दो मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे।
श्रीलंका के लिमिटेड ओवर्स कप्तान असलंका पहली बार आईपीएल में खेलेंगे। वे पिछले साल की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। वे कुसल मेंडिस के बाद भारत आने वाले ताजा श्रीलंकाई बल्लेबाज हैं। एमआई के लिए रिकलटन इस सीजन में सूर्यकुमार यादव के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 12 पारियों में 30.54 की औसत और 153.42 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए हैं। वहीं जैक्स ने इस सीजन में एमआई के पहले 12 लीग मैचों में से 11 खेले हैं, जिसमें उन्होंने नौ पारियों में 195 रन बनाए हैं और ऑफब्रेक से पांच विकेट भी चटकाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs MI: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी चाल, जानकर दिल्ली कैपिटल्स भी हो जाएगी हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो