MI vs LSG Head to Head रिकॉर्ड देखें
आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) के बीच का हेड-टू-हेड मुकाबलों की बात करें तो हैरान करने वाला फैक्ट मिलता है। 5 बार की चैंपियंस ने अब तक लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 7 मैच खेले हैं और सिर्फ एक बार जीत हासिल कर पाई है। लखनऊ सुपरजायंट्स ने 2022 में आईपीएल में कदम रखा और अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया ये टीम किसी भी दिग्गज टीम को हरा सकती है। लखनऊ सुपरजायंट्स ने 2022 में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। दोनों टीमों के बीच सीजन में 2 मुकाबले खेले गए और दोनों में एलएसजी ने बाजी मारी। हालांकि तब टीम के कप्तान केएल राहुल थे। 2023 में भी दो मुकाबले खेले गए और दोनों ने एक एक जीत हासिल की। 2024 में भी दोनों टीमें 2 बार आमने सामने हुई और दोनों बार लखनऊ ने बाजी मारी। तब भी लखनऊ के कप्तान केएल राहुल थे। हालांकि अब टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है। देखना ये होगा कि मुंबई के खिलाफ लखनऊ का दबदबा जारी रहेगा या इस बार कहानी बदलेगी।
मुंबई का पलड़ा लग रहा भारी
हालांकि इस सीजन जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थीं तब हार्दिक पंड्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे लेकिन एडेन मार्करम और मिचेल मार्श का अर्धशतक इस प्रदर्शन पर भारी पड़ा था और लखनऊ की टीम 12 रन से मैच जीत गई है। निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, एडेन मार्करम और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाजों ने लखनऊ के लिए लगातार रन बनाए, जबकि आवेश खान, रवि बिश्नोई, और शार्दूल ठाकुर ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया। दूसरी ओर मुंबई की सबसे बड़ी ताकत रोहित शर्मा फॉर्म में लौट गए हैं। सूर्या के बल्ले से भी रन निकलने लगा है। हार्दिक गेंद और बल्ले से संतुलन बना रहे हैं और गेंदबाजी में बुमराह और बोल्ट कहर बरपा रहे हैं। देख जाए तो इस मुकाबले में कहीं न कहीं मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी लग रही है।