scriptLSG vs SRH: IPL 2025 से बाहर होने के बाद छलका कप्तान ऋषभ पंत दर्द, अपने इन खिलाड़ियों पर निकाली भड़ास | LSG vs SRH Match Highlights Lucknow Super Giants captain rishabh pant told the reasons of out from ipl 2025 | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs SRH: IPL 2025 से बाहर होने के बाद छलका कप्तान ऋषभ पंत दर्द, अपने इन खिलाड़ियों पर निकाली भड़ास

LSG vs SRH Match Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली 5वीं टीम बन गई है। सोमवार 19 मई को उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत ने टीम की विफलता के कारण गिनाए।

भारतMay 20, 2025 / 06:41 am

lokesh verma

Rishabh Pant

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्‍तान ऋषभ पंत। (फोटो सोर्स: ANI)

LSG vs SRH Match Highlights: आईपीएल 2025 अब बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। सोमवार 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से हारकर लखनऊ सुपर जायंट्स भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। ये टूर्नामेंट के प्‍लेऑफ से बाहर होने वाली पांचवीं टीम है। लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में एलएसजी ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 गेंद शेष रहते लक्ष्‍य को आसानी से हासिल कर लिया। हैदराबाद के अभिषेक शर्मा को मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच के हारने और टूर्नामेंट से बाहर होने का दर्द लखनऊ के कप्‍तान ऋषभ पंत के चेहरे पर साफ नजर आया। उन्‍होंने टीम की विफलता के कारण भी गिनाए।

खाली स्‍थानों को भरना मुश्किल हो गया- पंत

एलएसजी के कप्‍तान ऋषभ पंत ने कहा कि निश्चित रूप से यह हमारे सर्वश्रेष्ठ सीजन में से एक हो सकता था, लेकिन टूर्नामेंट में आने से पहले हमारे पास बहुत सारे खाली स्‍थान थे, चोटें थीं और एक टीम के रूप में हमने इस बारे में बात नहीं करने का फैसला किया, लेकिन हमारे लिए उन स्‍थानों को भरना मुश्किल हो गया। हमने नीलामी में जिस तरह से योजना बनाई थी, अगर हमारे पास वही गेंदबाजी होती तो परिणाम कुछ और होते, लेकिन यह क्रिकेट है, कभी-कभी चीजें आपके अनुकूल होती हैं। 

…लेकिन वे खराब थे

पंत ने कहा कि हम जिस तरह से खेले उस पर गर्व करते हैं और इस सीजन से नकारात्मक पक्ष की तुलना में सकारात्मकता लेते हैं। हमारे पास एक मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप है। पर्याप्त मारक क्षमता है और यह सीजन के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात है, यहां तक ​​कि गेंदबाजों के लिए भी… कई बार उन्होंने अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी की, लेकिन वे खराब थे।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 प्लेऑफ पहुंचते ही आरसीबी में बड़ा बदलाव, टीम में पौने 7 फीट के इस खतरनाक गेंदबाज एंट्री

हैदराबाद से हार कारण भी बताया

वहीं, उन्‍होंने हैदराबाद के खिलाफ मैच को लेकर कहा कि हम जानते थे कि हमारे 10 रन कम रह गए हैं, क्योंकि विकेट अच्छा खेल रहा था। जैसा कि मैंने पहले कहा कि हम टुकड़ों में अच्छा खेल रहे हैं और जब भी हमारे पक्ष में मोड़ आया तो हम गति को जारी रखने में असमर्थ रहे। सीजन के पहले हाफ में हमने वास्तव में अच्छा खेला, लेकिन दूसरे हाफ में बेहतर पक्ष वाली टीमों के साथ पकड़ बनाना मुश्किल होता गया। राठी ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, यह उनका पहला सीजन था। 

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs SRH: IPL 2025 से बाहर होने के बाद छलका कप्तान ऋषभ पंत दर्द, अपने इन खिलाड़ियों पर निकाली भड़ास

ट्रेंडिंग वीडियो