scriptKKR vs RR Innings Highlights: आंद्रे रसेल की 22 गेंद में फिफ्टी, कोलकाता का राजस्थान को 207 रन का लक्ष्य | KKR vs RR IPL 2025 Andre Russell set Half century as Kolkata Knight Riders set a target of 207 runs for Rajasthan Royals to win | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs RR Innings Highlights: आंद्रे रसेल की 22 गेंद में फिफ्टी, कोलकाता का राजस्थान को 207 रन का लक्ष्य

KKR vs RR, IPL 2025: आईपीएल 2025 का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रायल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है।

भारतMay 04, 2025 / 06:24 pm

satyabrat tripathi

Andre Russell
KKR vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आंद्रे रसेल की तूफानी अर्द्धशतकीय पारी और अंगकृष रघुवंशी की आकर्षक 44 रनों की पारी की बदौलत रविवार को ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट खोकर 206 रन बनाए। आंद्रे रसेल और रघुवंशी की शानदार बल्लेबाजी के दम पर अंतिम पांच ओवरों में केकेआर ने 85 रन जोड़े। रसेल ने 25 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और चार चौके शामिल थे।

संबंधित खबरें

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। युद्ववीर सिंह ने अपने पहले ही ओवर में सुनील नरेन को 11 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और रहमानुल्लाह गुरबाज ने पावरप्ले में पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने युधवीर सिंह के एक ओवर में 15 रन जोड़े। गुरबाज ने लगातार दो चौके जड़े और रहाणे ने मिड-विकेट के ऊपर से छक्का लगाया।
गुरबाज ने माहीष तीक्ष्णा के खिलाफ पावरप्ले के पांचवें ओवर में छक्का जड़ा। ओवर में कुल 11 रन बने। छठे ओवर में रहाणे ने आकाश मधवाल के खिलाफ लगातार गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर 13 रन जोड़े। केकेआर ने 56/1 के स्कोर के साथ पावरप्ले खत्म किया। दूसरे विकेट के लिए गुरबाज और रहाणे ने 56 रनों की साझेदारी की। तीक्ष्णा ने आठवें ओवर में गुरबाज को आउट किया। उन्होंने 25 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अंगकृष रघुवंशी ने वनिंदु हसरंगा के खिलाफ स्वीप शॉट पर चौका जड़कर अपनी मंशा साफ कर दी। अगले ओवर में रियान पराग के खिलाफ भी उन्होंने चौका लगाकर रन गति को बनाए रखा। पराग ने 13वें ओवर में रहाणे को 30 रन पर आउट कर केकेआर को तीसरा झटका दिया। उस समय स्कोर 111/3 था।
इसके बाद रसेल ने रघुवंशी के साथ मिलकर पारी को पांचवें गियर में आगे बढ़ाया। रसेल ने 16वें ओवर में मधवाल के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका, छक्का और चौका जड़कर 15 रन बटोरे। अगले ओवर में जोफ्रा आर्चर के खिलाफ उन्होंने छक्का और चौका लगाकर एक और बड़ा ओवर सुनिश्चित किया। रसेल ने 18वें ओवर में तीक्षणा के खिलाफ लगातार तीन छक्के जड़कर केकेआर को 150 रनों के पार पहुंचाया। इस पारी के दौरान रसेल ने गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा के बाद ईडन गार्डन्स में 1000 आईपीएल रन पूरे करने वाले तीसरे केकेआर बल्लेबाज बनने का गौरव भी हासिल किया।
दूसरे छोर पर 19वें ओवर की पहली गेंद पर रघुवंशी 31 गेंदों में 44 रन बनाकर आर्चर की गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैच आउट हुए। वह अर्धशतक से केवल छह रन दूर थे। रसेल ने इसी ओवर में छक्का और चौका लगाकर सीजन का अपना पहला अर्धशतक 22 गेंदों में पूरा किया। अंतिम ओवर में रिंकु सिंह ने मधवाल के खिलाफ चौका और लगातार दो छक्के जड़े, जिससे ओवर में तीन वाइड सहित 22 रन आए।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोफ्रा आर्चर, युद्धवीर सिंह, महीश तीक्षणा और कप्तान रियान पराग ने 1-1 विकेट चटकाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से आकाश मधवाल सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में कुल 50 रन लुटाए और कोई सफलता हांसिल नहीं कर सके।

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR vs RR Innings Highlights: आंद्रे रसेल की 22 गेंद में फिफ्टी, कोलकाता का राजस्थान को 207 रन का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो