scriptIPL 2025: अजिंक्य रहाणे की चोट ने KKR की बढ़ाई चिंता? टीम के साथी खिलाड़ी ने चोट पर दिया अपडेट | KKR Skipper Ajinkya Rahane suffers hand injury in victory over Delhi Capitals | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: अजिंक्य रहाणे की चोट ने KKR की बढ़ाई चिंता? टीम के साथी खिलाड़ी ने चोट पर दिया अपडेट

Ajinkya Rahane: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, यह चोट उतनी गंभीर नहीं है। मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा।

भारतApr 30, 2025 / 06:13 pm

satyabrat tripathi

ajinkya rahane
Ajinkya Rahane Injury Update: IPL 2025 के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे चोटिल हो गए। उन्हें यह चोट फील्डिंग करते समय 12वें ओवर के दौरान लगी, जब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज फॉफ डू प्लेसिस के शॉट को रोकने का प्रयास किया। गेंद हाथ से छिटक मिड ऑफ में चली गई। इसके बाद वह मैदान पर नहीं उतरे। उनके हाथों में पट्टी लगी हुई दिखी। उनकी अनुपस्थिति में सुनील नरेन ने टीम की बागडोर संभाली । इस मुकाबले को कोलकाता नाइट राइडर्स ने भले ही जीत लिया हो, लेकिन अगले मैच में वह खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं।
यह भी पढ़ें

IPL 2025: KKR के खिलाफ खेलते हुए अक्षर पटेल हुए चोटिल, अगला मैच खेलेंगे या नहीं, इस पर दिया अपडेट

अनुकूल रॉय ने दिया यह अपडेट..

हालाकि इसको लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, यह चोट उतनी गंभीर नहीं है। मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा। वहीं टीम के साथ खिलाड़ी अनुकूल रॉय ने बताया कि उनको कुछ टांके लगे हैं, लेकिन यह दो-तीन दिन में ठीक हो जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच प्रशांत पंचाडा उनकी चोट की जांच करेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मैच 4 मई को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ कोलकाता में खेलेगी।

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। उसने 10 मैच में चार जीत और 5 हार के साथ कुल 9 अंक है। अब उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कुल 4 मैच में से सिर्फ तीन जीतने हैं। उन्हें इन मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करना होगा। यदि चोट के चलते मैच से बाहर होते हैं तो यह टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: अजिंक्य रहाणे की चोट ने KKR की बढ़ाई चिंता? टीम के साथी खिलाड़ी ने चोट पर दिया अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो