script‘केकेआर के साथ हुई बेईमानी!’, आईपीएल 2025 से बाहर होने के बाद KKR ने बीसीसीआई पर लगाए गंभीर आरोप | kkr ceo complain to bcci about last minute rule change in ipl 2025 | Patrika News
क्रिकेट

‘केकेआर के साथ हुई बेईमानी!’, आईपीएल 2025 से बाहर होने के बाद KKR ने बीसीसीआई पर लगाए गंभीर आरोप

KKR CEO complain to BCCI: 17 मई को आरसीबी बनाम केकेआर मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और इस मैच के धुलने के साथ ही केकेआर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। लेकिन बीच सीजन मौसम को देखते हुए बीसीसीआई ने मैचों एक घंटा अतिरिक्‍त देने का फैसला किया है, जिसको लेकर केकेआर के सीईओ ने बोर्ड को आड़े हाथ लिया है।

भारतMay 21, 2025 / 10:02 am

lokesh verma

KKR CEO complain to BCCI

KKR CEO complain to BCCI: आरसीबी बनाम केकेआर मैच दौरान बेंगलुरु के एम चिन्‍नस्‍वामी स्‍टेडियम में बारिश का नजारा। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/RCB)

KKR CEO complain to BCCI: आईपीएल 2025 भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव के चलते 9 मई को स्‍थगित कर दिया गया था। 10 दिन की देरी के बाद टूर्नामेंट फिर से शुरू हुआ तो बारिश बाधा बन गई। 17 मई से आईपीएल का फिर से आगाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच से हुआ। बेंगलुरु में खेला जाने वाला ये मैच बगैर टॉस के ही बारिश के कारण रद्द हो गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। ये केकेआर का दूसरा मैच था, जो बारिश की भेंट चढ़ा था। इस मैच के धुलने से केकेआर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। अब अगले मैचों में बारिश के आसार को देखते हुए बीसीसीआई ने अचानक बीच आईपीएल नियम बदलते हुए मैचों में अतिरिक्‍त एक घंटा देने का फैसला लिया है, जिस पर केकेआर के सीईओ ने सवाल उठाए हैं।

‘अगर ये नियम तब लागू होता तो…’

आईपीएल सीओओ को भेजे गए एक मेल में केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए शिकायत की है कि सीजन के बीच में लागू किए जा रहे नियमों में और अधिक एकरूपता हो सकती थी। सीईओ ने बताया कि केकेआर और आरसीबी के बीच मैच आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने के बाद पहला मैच था। अगर ये नियम तब लागू किया गया होता तो जरूरी नहीं था कि वह मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता। 

‘पांच ओवर का खेल होने की संभावना होती’

उन्‍होंने कहा कि मैच से पहले ही बेंगलुरु में बारिश के कारण बाधित होने का उच्च जोखिम था। इसके बाद पूर्वानुमान सभी के सामने था। न केवल मैच रद्द हो गया, बल्कि अब लागू किया जा रहे अतिरिक्त समय में कम से कम 5 ओवर का खेल होने की संभावना हो सकती है।
यह भी पढ़ें

आज मुंबई बनाम दिल्‍ली मैच में भारी बारिश की चेतावनी, जानें मैच धुला तो किसे होगा फायदा

‘आप भी समझ सकते हैं कि हम क्यों दुखी हैं’

केकेआर के सीईओ ने कहा कि उस मैच के बारिश की भेंट चढ़ जाने से केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी खत्म हो गई। इस तरह के तदर्थ फैसले और उन्हें लागू करने में असंगतियां इस स्तर के टूर्नामेंट के लिए उचित नहीं हैं। मुझे यकीन है कि आप भी समझ सकते हैं कि हम क्यों दुखी हैं।

सबसे ज्‍यादा केकेआर पर पड़ी बारिश की मार

बता दें कि बता दें कि केकेआर के 13 मैचों में पांच जीत, छह हार और दो बेनतीजा मैच के साथ कुल 12 अंक हैं। इस सीजन में बारिश की मार सबसे ज्‍यादा केकेआर पर ही पड़ी है। 26 अप्रैल को उसका पंजाब किंग्‍स के खिलाफ मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। उसके बाद 17 मई को आरसीबी के खिलाफ मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया और ये टीम प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।

Hindi News / Sports / Cricket News / ‘केकेआर के साथ हुई बेईमानी!’, आईपीएल 2025 से बाहर होने के बाद KKR ने बीसीसीआई पर लगाए गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो