हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम को किस तरह प्रेरित किया, इस पर नायर ने कहा, “शुरुआत में गौतम गंभीर ने कहा था कि वह नहीं चाहते कि हम इसे एक बदली हुई टीम के रूप में देखें। वह नहीं चाहते थे कि हम ऐसा महसूस करें। हमें पहला मैसेज मिला कि यह कोई युवा टीम नहीं बल्कि एक बेहतरीन टीम है और सभी को इसे अंदर से महसूस करना चाहिए। सभी को टीम के लिए खेलने और एक दूसरे का समर्थन करने का संदेश दिया गया था। इसे महसूस करना अद्भुत था।”
करुण नायर ने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा, “शुभमन ने जिस तरह से सभी को एकजुट रखा और जैसा प्रोत्साहन दिया, वह देखने लायक था। शुरुआत से ही उनकी बातचीत बिल्कुल स्पष्ट थी। न सिर्फ कप्तान के रूप में, बल्कि बल्लेबाज के रूप में भी उन्होंने टीम एक लीडर की तरह टीम का नेतृत्व किया।” गिल ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाते हुए सर्वाधिक 754 रन बनाए थे।
करुण नायर को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में चार टेस्ट खेलने का मौका मिला। उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा, लेकिन ओवल टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने बेहद अहम अर्द्धशतक लगाया था, जो टीम की जीत में अहम रहा। नायर ने आठ पारियों में 205 रन बनाए थे।