राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस को छोड़ आज टॉप लीजेंड्स में शामिल होंगे जो रूट, मात्र 20 रन बनाते ही अपने नाम करेंगे ये महारिकॉर्ड
IND vs ENG: जो रूट अगर मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन 20 रन और बना देते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में द्रविड़ और जैक कैलिस को पछाड़कर वह तीसरे स्थान पर आ जाएंगे।
Joe Root, India vs England 4th Test: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उनकी बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों ही क्रिकेट प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। रूट एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में उन्होंने शानदार शतक जड़कर भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पछाड़ा था। वहीं इसी मैच में उन्होंने टेस्ट करियर का 211वां कैच लेकर द्रविड़ का गैर-विकेटकीपर द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था। अब रूट ने निशान में द्रविड़ का एक और बड़ा रिकॉर्ड है।
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में रूट 11 रन बनाकर नाबाद हैं। ऐसे में इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन अगर वे 20 रन और बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में द्रविड़ और जैक कैलिस को पछाड़कर वह तीसरे स्थान पर आ जाएंगे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
रैंक
खिलाड़ी
रन
मैच
पारी
औसत
1
सचिन तेंदुलकर
15921
200
329
53.78
2
रिकी पोंटिंग
13378
168
287
51.85
3
जैक कैलिस
13289
166
280
55.37
4
राहुल द्रविड़
13288
164
286
52.31
5
जो रूट
13270
157
286
50.84
द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 164 मैचों की 286 पारियों में 52.31 की शानदार औसत से 13288 रन बनाए हैं। वहीं रूट अबतक 157 मैचों की 286 पारियों में 50.84 की औसत से 13270 रन बना चुके हैं। अगर वे यहां से 19 रन और बना लेते हैं तो द्रविड़ को इस मामले में भी पछाड़ देंगे और चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं अगर 20 रन बनाते हैं तो कैलिस को पछाड़कर तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। कैलिस ने 166 मैचों की 280 पारियों में 55.37 के औसत से 13289 रन बनाए हैं।
सचिन के नाम हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन ने 200 मैचों की 329 पारियों में 53.78 की बेहतरीन औसत के साथ 15921 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर पोंटिंग का नाम आता है। पोंटिंग ने 168 मैचों की 287 पारियों में 51.85 की औसत के साथ 13378 रन बनाए हैं।
Hindi News / Sports / Cricket News / राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस को छोड़ आज टॉप लीजेंड्स में शामिल होंगे जो रूट, मात्र 20 रन बनाते ही अपने नाम करेंगे ये महारिकॉर्ड