गिल ने आगे कहा, “बड़े सवाल यह थे कि क्या हम 20 विकेट ले सकते हैं? क्या हम विशाल स्कोर कर सकते हैं? लेकिन पता था कि हम पिछले मैच को जीतने के बेहद करीब थे। अगर हमने आधे मौके बचाए होते, तो वहां नतीजा अलग हो सकता था। मुझे खासतौर पर अपने तेज गेंदबाजों पर गर्व है। जब आपके तेज गेंदबाज 16-17 विकेट लेते हैं, तो कप्तान के लिए काम बहुत आसान हो जाता है। शुभमन गिल इस बात से खुश थे कि उनकी टीम ने दोनों पारियों में विशाल स्कोर बनाया और जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी के बावजूद गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया। उन्होंने कहा, “बुमराह ने यह मैच नहीं खेला, लेकिन भारत के पास डेप्थ है। हमारे गेंदबाजों ने दिखाया कि वह देश के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से हैं। वह किसी भी परिस्थिति में 20 विकेट ले सकते हैं।”
गिल ने अकेले मैच में बनाए 430 रन
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 336 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इस सीरीज में अब तक गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है। पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले गिल ने दूसरे टेस्ट में 269 और 161 रन की पारी खेलीं। गिल अब तक चार पारियों में 146.25 की औसत से 585 रन बना चुके हैं। वह इस सीरीज सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जिसमें बुमराह के प्लेइंग इलेवन में वापसी करने की उम्मीद है।