scriptRR vs PBKS Highlights: राजस्थान रॉयल्स को हराकर पंजाब किंग्स ने हासिल किया प्लेऑफ का टिकट या करना होगा इंतजार? | ipl 2025 rr vs pbks highlights and score punjab kings playoff qualification scenario after beating Rajasthan royals | Patrika News
क्रिकेट

RR vs PBKS Highlights: राजस्थान रॉयल्स को हराकर पंजाब किंग्स ने हासिल किया प्लेऑफ का टिकट या करना होगा इंतजार?

Rajasthan Royals की टीम इस सीजन पिछले 9 में से 8 मैच हार चुकी है। रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने उन्हें हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली।

भारतMay 18, 2025 / 07:31 pm

Vivek Kumar Singh

PBKS vs RR

पंजाब किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद (फोटो क्रेडिट-IPL)

IPL 2025 RR vs PBKS Match Highlights and Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी लेकिन मार्को यानसन ने ध्रुव जुरेल और वनिंदु हसरंगा को लगातार 2 गेंदों पर आउट कर उनकी जीत की उम्मीदों की पूरी तरह खत्म कर दिया। अब सवाल ये है कि क्या पंजाब किंग्स 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 219 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 209 रन बना सकी।
पंजाब किंग्स ने जीत हासिल कर 17 अंक हासिल कर लिए हैं। ऐसे में उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है। हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन अब तक इतिहास में कभी भी 17 अंक हासिल करने वाली टीम प्लेऑफ से बाहर नहीं हुई है। पंजाब किंग्स के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी 17 अंक हैं और उनके भी 2 मैच बचे हुए हैं। दोनों टीमों ने 8-8 मुकाबले जीते हैं और एक एक ड्रॉ हुए हैं, जिसकी वजह से इन दोनों टीमों के 17-17 अंक हैं। इन दोनों टीमों का प्लेऑफ में जगह पक्का माना जा रहा है।

लखनऊ एक मैच हारते ही हो जाएगी बाहर

अब सवाल ये है कि लखनऊ सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस में से कौन सी टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी। लखनऊ को गुजरात और बेंगलुरु के साथ खेलना है। एक मैच हारते ही ये टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। अब बची गुजरात, दिल्ली और मुंबई। गुजरात टाइंटस को सिर्फ एक मैच जीतना है और उनका प्लेऑफ स्थान पक्का हो जाएगा। अब मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच प्लेऑफ के बचे हुए एक स्थान को हासिल करने की होड़ होगी।
मुंबई ने 12 मैच खेल लिए हैं दिल्ली ने 11 खेले हैं। हालांकि दिल्ली के पास एक अंक कम है लेकिन अगर ये बचे हुए 3 में से 2 मैच भी जीत लेते हैं तो वो प्लेऑफ में जगह बना लेगी। अगर मुंबई की टीम बचे हुए दोनों मैच जीत लेती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। हालांकि दोनों टीमों में से कोई एक ही टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs PBKS Highlights: राजस्थान रॉयल्स को हराकर पंजाब किंग्स ने हासिल किया प्लेऑफ का टिकट या करना होगा इंतजार?

ट्रेंडिंग वीडियो