मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस फिलहाल 12 मैचों में सात जीत और पांच हार के बाद 14 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। एमआई के लिए सबसे अच्छी बात उसका नेट रन रेट है, जो सभी टीमों से ज्यादा है। अब उसके बाकी दो मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ है। एमआई को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए दोनों ही मैच जीतने होंगे, ऐसा होने पर वह 18 अंक के साथ क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं, अगर वह एक मैच जीतती है तो उसे दिल्ली के एक मैच हारने की दुआ करनी होगी, ताकि वह 16 अंक और सबसे बेहतर नेट रन रेट के साथ क्वालीफाई कर सके।
दिल्ली कैपिटल्स
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसके 12 मैचों में छह जीत, पांच हार और एक बेनतीजा मैच के साथ 13 अंक हैं। अब उसे मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ बाकी के मैच खेलने हैं। अगर डीसी दोनों मैच जीतती है तो 17 अंक के साथ सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। यहां से एक मैच हारने की स्थिति में दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल है। ऐसे में उसे एमआई के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी और एमआई के पंजाब से हारने की दुआ भी करनी होगी। लखनऊ सुपर जायंट्स
अब नजर डालते प्लेऑफ की दौड़ में शामिल तीसरी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की, जिसके 11 मैचों में पांच जीत और छह हार के साथ 10 अंक हैं। सबसे खराब बात ये है कि उसका नेट रन रेट माइनस में है। उसे यहां से अब तीन मैच एसआरएच, जीटी और आरसीबी के खिलाफ खेलने हैं। उसे यहां से सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, जो कि बहुत ही मुश्किल है।