scriptप्लेऑफ से पहले RCB ने खेला बड़ा दाव, मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे इस विस्फोटक बल्लेबाज को टीम से जोड़ा | IPL 2025 Mayank Agarawal Replaces Devdutt Padikkal in Royal Challengers Bangalore before playoffs | Patrika News
क्रिकेट

प्लेऑफ से पहले RCB ने खेला बड़ा दाव, मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे इस विस्फोटक बल्लेबाज को टीम से जोड़ा

आईपीएल ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के शेष मैचों के लिए देवदत्त पडिक्कल की चोट के कारण उनकी जगह लेने के लिए मयंक अग्रवाल को अनुबंधित किया है।

भारतMay 08, 2025 / 09:11 am

Siddharth Rai

Mayank Agarawal Replaces Devdutt Padikkal, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 अपने अंतिम फेज में पहुंच गया है। युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है और टीम का प्लेऑफ में जाना लगभग तय है। इसी बीच टीम ने एक बड़ा दाव खेला है और चोटिल खब्बू बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की जगह मयंक अग्रवाल को अपने स्क्वाड में शामिल किया है।

संबंधित खबरें

आईपीएल ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के शेष मैचों के लिए देवदत्त पडिक्कल की चोट के कारण उनकी जगह लेने के लिए मयंक अग्रवाल को अनुबंधित किया है। इस सीजन में आरसीबी के लिए 10 मैच खेलने वाले और दो अर्धशतकों की मदद से 247 रन बनाने वाले देवदत्त पडिक्कल को दाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है।
मयंक मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था, लेकिन 10 में से किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। वह आईपीएल 2023 और 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)का हिस्सा थे, लेकिन मेगा नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था।
मयंक अग्रवाल ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 127 मैचों की 121 पारियों में 22.78 की औसत से 2665 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है। मयंक का करियर स्ट्राइक रेट 133.25 का है। ऐसे में वे आरसीबी के टॉप ऑर्डर में अपना योगदान दे सकते हैं। वे पहले भी 2011 में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं और कर्नाटक से घरेलू क्रिकेट भी खेलते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / प्लेऑफ से पहले RCB ने खेला बड़ा दाव, मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे इस विस्फोटक बल्लेबाज को टीम से जोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो